वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली रही है। सीरीज इस समय 2-2 से बराबरी पर है। इस समय साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आखिरी बार अपनी धरती पर ODI मैच खेलने उतरे हैं, क्योंकि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। पांचवें वनडे के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को सीधे वनडे वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है।
साउथ अफ्रीका को जिताए कई मैच
क्विंटन डी कॉक ने वनडे से पहले टेस्ट से 2021 से संन्यास ले लिया था। लेकिन वह अभी टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। डी कॉक ने अपने दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 140 वनडे मैच खेलते हुए 5966 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनका करियर औसत 44.85 का रहा। उनका बेस्ट स्कोर 178 रन रहा जो सेंचूरियन में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बनाया था।
साउथ अफ्रीका के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टेस्ट में 3300 रन, 144 वनडे मैचों में 6149 रन और 80 टी20 मैचों में 2277 रन बनाए हैं। वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी।
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर नहीं हो सका मैच, जानें कौन फिर जीतेगा एशिया कप का खिताब
IND vs SL: Asia Cup 2023 के फाइनल में ऐसी होगी पिच, जानें किस टीम को होगा फायदा