Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले क्विंटन डिकॉक पहले विकेटकीपर, धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले क्विंटन डिकॉक पहले विकेटकीपर, धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

Quinton De Kock Career: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जो इससे पहले T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी विकेटकीपर नहीं बना पाया था।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: June 24, 2024 7:57 IST
Quinton De Kock And MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY Quinton De Kock And MS Dhoni

Quinton De Kock Wicketkeeper: क्विंटन डिकॉक की गिनती दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को कई मैच जिताए हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और उनकी विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने एक स्टंपिंग की है।  

क्विंटन डिकॉक ने T20I में पूरे किए 100 डिसमिसल

क्विंटन डिकॉक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 डिसमिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज की गेंद पर रोवमैन पॉवेल को स्टंप किया और उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 82 कैच पकड़े हैं और 18 स्टंपिंग की हैं। T20I में दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी 100 डिसमिसल पूरे नहीं कर पाए। धोनी ने T20I में 91 डिसमिल (57 कैच और 34 स्टंपिंग) किए हैं। 

T20I में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर: 

क्विंटन डिकॉक- 100 डिसमिसल

महेंद्र सिंह धोनी- 91 डिसमिसल
इरफान करीम- 83 डिसमिसल
जोस बटलर- 79 डिसमिसल
दिनेश रामदीन- 63 डिसमिसल

ऐसा रहा है क्विंटन डिकॉक का करियर

क्विंटन डिकॉक ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। तब से ही वह साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 89  T20I मैचों में 2528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं। 

वेस्टइंडीज ने बनाए 135 रन

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 रन बनाए और उनके अलावा काइल मेयर्स ने 35 रन और आंद्रे रसेल ने 15 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। 

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है ऑस्ट्रेलिया, अब इस समीकरण से खुलेगा रास्ता

सेमीफाइनल पहुंचते ही जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान, अपनी टीम के दमदार खेल का खोला राज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement