Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लखनऊ के साथी प्लेयर ने तोड़ा KL Rahul का रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में रच दिया ये नया कीर्तिमान

लखनऊ के साथी प्लेयर ने तोड़ा KL Rahul का रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में रच दिया ये नया कीर्तिमान

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले क्विंटन डी कॉक ने केएल राहुल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Written By: Govind Singh
Published : Mar 29, 2023 10:15 IST, Updated : Mar 29, 2023 10:20 IST
Quinton De Kock
Image Source : GETTY KL Rahul and Quinton De Kock

Quinton de Kock T20 International Run: वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। विडींज के लिए निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार पारियां खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मैच हारकर भी केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है और बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

KL Rahul को छोड़ा पीछे 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए। पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। स्टार ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 21 गेंदों में 21 बनाए, जिसमें 4 चौके लगाए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 80  मैचों में 2277 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन की पारी खेलते ही उन्होंने भारत के केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 2265 रन  बनाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

1. विराट कोहली-4008 रन 

2. रोहित शर्मा-3853 रन
3. मार्टिन गप्टिल-3531 रन
4. बाबर आजम-3355 रन 
5. पॉल स्टर्लिंग- 3198 रन
6. आरोन फिंच-3120 रन
7. डेविड वॉर्नर-2894 रन
8. जोस बटलर-2713 रन
9. मोहम्मद रिजवान- 2635 रन
10. मोहम्मद हफीज- 2514 रन
11. केन विलियमसन- 2464 रन
12. इयोन मोर्गन- 2458 रन 
13. शोएब मलिक- 2435 रन
14. शाकिब अल हसन- 2301 रन 
15. क्विंटन डी कॉक- 2277 रन 
16. केएल राहुल- 2265 रन 

वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज 

तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शुरुआत से आतिशी खेल दिखाया। विंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के लगाए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 22 गेंदों में 44 रन बनाए। उनकी  वजह से ही वेस्टइंडीज बडे़ स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाई। 

इस खिलाड़ी ने किया कमाल 

साउथ अफ्रीका के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की, लेकिन टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा। रीजा हैंडरिक्स ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए। वहीं, राइली रूसो ने 42 रनों का योगदान दिया। कप्तान एडन मार्करम ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement