Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शाकिब को उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर अब विश्लेषण करवाने के लिए कहा गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 05, 2024 7:18 IST
Shakib Al Hasan- India TV Hindi
Image Source : GETTY शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। शाकिब दुनियाभर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहते हैं। इसी बीच वह सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान अंपायरों द्वारा उनकी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा है कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाए। इस विश्लेषण के दौरान अगर शाकिब का एक्शन गलत पाया जाता है तो उनकी टीम और उनपर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कुछ एक्शन ले सकता है।

लंबे समय के बाद खेल रहे काउंटी चैंपियनशिप

शाकिब अल हसन काफी लंबे समय के बाद काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सितंबर के महीने में समरसेट के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान अपनी टीम सरे को जीत दिलाई थी। उस मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट लिए थे। बता दें कि शाकिब अल हसन ने आखिरी बार 2010-11 में वॉर्सेस्टरशायर के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। सरे के 8 खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, जिसके कारण शाकिब को खेलने के लिए बुलाया गया था। मगर शाकिब के आने के बाद भी सरे कीटीम को 111 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

क्या रिटायर हो चुके हैं शाकिब?

शाकिब का इंटरनेशनल करियर फिलहाल अधर में लटका हुआ है, क्योंकि पिछले महीने मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया था। उन्होंने कहा भी था कि यह उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। इसके बाद वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। मगर सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने बांग्लादेश के लिए आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। हालांकि शाकिब ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने संन्यास लिया है या नहीं।

यह भी पढ़ें

फुटबॉल मैच में बिजली गिरने से हुई प्लेयर की मौत, VIDEO देख आप भी जाएंगे कांप

सूर्यकुमार यादव एक साथ रोहित-कोहली को छोड़ सकते पीछे, बस बल्ले से करना होगा ये काम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement