India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय प्लेयर्स ने ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय प्लेयर्स जमकर पसीना बहा रहे हैं। इससे पहले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हैं। अब ट्रेनिंग कैंप के लिए तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ को बुलाया गया है। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।
टीम इंडिया ढूंढेगी नाहिद राणा का तोड़
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के नाहिद राणा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। राणा की गेंदबाजी की खासियत यह है कि छह फीट पांच इंच लंबे कद के कारण उन्होंने उछाल हासिल किया और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने सीधी लाइन में गेंदबाजी की थी। उनका तोड़ ढूंढने के लिए बीसीसीआई ने गुरनूर बराड़ को बुलाया है। गुरनूर का भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। वह पांच मैचों में सिर्फ 7 विकेट ले पाए। 24 साल के खिलाड़ी के लिए जो चीज कारगर रही है वो उनकी छह फीट 4.5 इंच लंबा कद और तेज गति से गेंद फेंकने की उनकी क्षमता है। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से एक मैच खेला है।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं बुमराह और सिराज
ऐसा माना जा रहा है कि नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले दो शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में भारत के ‘टर्निंग पिच’ पर खेलने की संभावना नहीं है और चेपक की पिच ऐसी हो सकती है जहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को बराबर मदद मिलेगी। पर इस पर उछाल और अधिक हो सकता है इसलिए बांग्लादेश के लंबे कद के तेज गेंदबाज राणा को भी मौका मिल सकता है। भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को सलाह देते हुए देखा गया कि स्टार बल्लेबाजों को गेंदबाजी किस तरह की जाए। मुंबई के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह भी नेट्स का हिस्सा हैं।
तमिलनाडु के बाएं हाथ के गेंदबाज एस अजीत राम ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया। दूसरे दिन नेट्स पर तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल ने बुमराह और सिराज की प्रमुख तेज गेंदबाज जोड़ी से ज्यादा गेंदबाजी की। एक महीने के ब्रेक के बाद अब सीनियर बल्लेबाज लय में आने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंचेगी।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
Duleep Trophy में मुंबई इंडियंस के प्लेयर ने खोला पंजा, सरफराज और मुशीर को भी बनाया अपना शिकार
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का इंतजार कर रहा एक और बड़ा कीर्तिमान, अब सिर्फ इतने रन दूर