Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Punjab Kings released players: पंजाब किंग्स ने कप्तान को किया बाजार के हवाले, देखें रिलीज हुए हर प्लेयर के नाम

Punjab Kings released players: पंजाब किंग्स ने कप्तान को किया बाजार के हवाले, देखें रिलीज हुए हर प्लेयर के नाम

Punjab Kings released players: पंजाब किंग्स ने टीम को हर तरह से नया चेहरा देने की कड़ी में अपने पुराने कप्तान को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: November 15, 2022 20:03 IST
Punjab Kings- India TV Hindi
Image Source : GETTY Punjab Kings

Punjab Kings released players: आईपीएल के 16वें एडिशन में जो टीम एक नए कलेवर में, एक नए कप्तान के साथ खेलती दिखेगी, वह है पंजाब किंग्स। हालांकि पंजाब की टीम ने 2023 सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले टीम से बहुत ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है। लेकिन टीम और मैनेजमेंट में अहम पदों पर बैठी शख्सियतों की छुट्टी करने की कड़ी में उसने एक और बड़े नाम को साफ कर दिया है।

पंजाब किंग्स ने कप्तान का पत्ता किया साफ

पंजाब किंग्स के ओनर्स लंबे अरसे से टीम को एक नया रूप रंग देने की होड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने पहले हेड कोच अनिल कुंबले को हटाकर उनकी जगह विश्व विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को उनकी जगह पर बिठाया। इसके बाद असिस्टेंट कोचों की छुट्टी हुई। कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करने के बाद ओनर्स ने टीम के कप्तान में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया। नेस वाडिया और प्रिटी जिंटा की ओ-ओनरशिप वाली इस फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। इस बदलाव के बाद ही टीम के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल के सिर पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे।       

मयंक अग्रवाल की टीम से हुई छुट्टी

हालांकि पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को पहले ही कप्तानी से हटाकर शिखर धवन के हाथों में टीम की कमान सौंप दी थी, पर वह रिलीज कर दिए जाएंगे तय नहीं था। बहरहाल मंगलवार को इसपर भी मुहर लग गई। मयंक अग्रवाल को बाजार के हवाले कर दिया गया। एक ओपनर और कप्तानी का अनुभव रखने वाले खिलाड़ीके तौर पर वह मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन की जगह लेने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पसंद बन सकते हैं।

पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

पंजाब किंग्स से कुल 9 खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं। रिलीज हुए खिलाड़ियों के नाम हैं: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

ट्रेड होकर आए खिलाड़ी: कोई नहीं

पर्स में शेष: INR 32.2 करोड़

विदेशी स्लॉट शेष: 3

मौजूदा टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़>

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement