Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पंजाब किंग्स ने IPL 2024 में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पहले नंबर पहुंची टीम

पंजाब किंग्स ने IPL 2024 में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पहले नंबर पहुंची टीम

Punjab Kings: SRH के खिलाफ पंजाब किंग्स को 2 रनों से हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बहुत ही खराब रिकॉर्ड बनाया है। टीम के बल्लेबाज पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 09, 2024 23:25 IST, Updated : Apr 10, 2024 6:29 IST
SRH vs PBKS
Image Source : AP SRH vs PBKS

Punjab Kings: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स को इस मैच में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 183 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 180 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम ने एक खराब रिकॉर्ड बना दिया है। 

पंजाब किंग्स ने बनाया ये रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। पावरप्ले में पंजाब की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए। जो आईपीएल 2024 का पावरप्ले में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। आईपीएल 2024 में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 31 रन बनाए हैं। 

IPL 2024 के पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीमें: 

  • पंजाब किंग्स- 27 रन
  • राजस्थान रॉयल्स- 31 रन
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 32 रन

पावरप्ले में खोए तीन विकेट

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब ओपनर जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से पंजाब ने पावरप्ले में तीन विकेट खोए। 

नितीश रेड्डी ने खेली बेहतरीन पारी 

सनराइडर्स हैदराबाद की टीम के लिए नितीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 64 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 21 रन बनाए। उनके अलावा अंत में अब्दुल समद ने 25 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement