Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Punjab Kings Full Squad: पंजाब किंग्स का स्क्वाड पूरा, इस खिलाड़ी को दिए सबसे ज्यादा पैसे

Punjab Kings Full Squad: पंजाब किंग्स का स्क्वाड पूरा, इस खिलाड़ी को दिए सबसे ज्यादा पैसे

Punjab Kings Full Squad: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। उन्होंने 11.45 करोड़ रुपए में एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 19, 2023 21:34 IST, Updated : Dec 19, 2023 21:34 IST
Punjab Kings
Image Source : GETTY पंजाब किंग्स

आईपीएल 2024 के लिए दुबई में किए जा रहे ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के दौरान कुल 8 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया। इस दौरान उन्होंने 11.75 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया। इस खिलाड़ी को आरसीबी की टीम ने इसी साल रिलीज किया था। पंजाब किंग्स ने इस दौरान दो विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा। ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट में सिर्फ दो ही स्थान खाली थे, जिसे पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के दौरान पूरा कर लिया है। पंजाब ने इस दौरान 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया। कुल 8 खिलाड़ियों में 5 ऑलराउंडर, दो बल्लेबाज, एक गेंदबाज शामिल हैं।

PBKS ने इस खिलाड़ी को दिए सबसे ज्यादा रुपए

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल हैं। हर्षल पटेल ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। हर्षल पटेल ने पिछला आईपीएल आरसीबी के लिए खेला था। उन्होंने इस दौरान शानदार गेंदबाजी भी की थी। वहीं पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल के बाद सबसे ज्यादा पैसे किसी खिलाड़ी को दिए हैं तो वह साउथ अफ्रीका के राइली रूसो हैं। राइली रूसो के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं उनके लिए तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी क्रिस वोक्स रहे। वोक्स ने कुल 4.2 करोड़ रुपए में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया।

पंजाब के पर्स में बच गए इतने रुपए

पंजाब किंग्स ने इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा बचे हुए पांच खिलाड़ियों को 20-20 लाख रुपए में खरीदा है। उन खिलाड़ियों में आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह का नाम शामिल है। सभी 8 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद भी पंजाब किंग्स ने अपने पर्स में 4.15 करोड़ रुपए बचा लिए हैं। ऐसे में अब आइए पंजाब किंग्स के अपडेट हुए स्क्वाड पर एक नजर डालें।

PBKS की ओर से आईपीएल 2024 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह 

PBKS के रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस। राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा

PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज: शाहरुख खान, राज बावा, बलतेज ढांडा, मोहित राठी, भानुका राजपक्षे

यह भी पढ़ें

Sunrisers Hyderabad Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा हुआ स्क्वाड, पैट कमिंस से लेकर ये खिलाड़ी बने टीम का हिस्सा

IPL 2024 Auction में 72 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, सभी टीमों ने खर्च कर दिए 230 करोड़ 45 लाख

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement