Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 के लिए पूरी बदल गई पंजाब किंग्स की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड

IPL 2025 के लिए पूरी बदल गई पंजाब किंग्स की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड

IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ पहुंची थी जिसमे अगले सीजन के लिए उनकी टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। पंजाब की टीम श्रेयस अय्यर और चहल अगले सीजन में खेलते हुए दिखने वाले हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 25, 2024 20:05 IST, Updated : Nov 25, 2024 22:05 IST
आईपीएल 2025 के लिए देखिए...
Image Source : INDIA TV आईपीएल 2025 के लिए देखिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड

Punjab Kings Full Squad IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन में किसी एक टीम में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा तो वह पंजाब किंग्स की टीम है, जिन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 प्लेयर्स को रिटेन किया था, जिसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल था। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपए के पर्स के साथ गई थी, जिसमें ये तय हो गया था कि वह कई बड़े प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी, जिसमें वह सफल भी रही। केकेआर को पिछले आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब अगले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे, इसके अलावा स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अब पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ रुपए में किया अपनी टीम में शामिल

पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर जो 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में शामिल किए गए थे उनके लिए पंजाब ने अपने पर्स से 26.75 करोड़ रुपए खर्च किए और अपनी टीम में शामिल करने में भी सफल रहे। अब इसमें किसी तरह का संदेह नहीं कि अगले आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पंजाब किंग्स ने इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम ने स्टार भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रहे जिसके लिए उन्होंने ऑक्शन में आरटीएम का यूज किया और अर्शदीप को 18 करोड़ रुपए में टीम में शामिल कर लिया।

युजवेंद्र चहल के लिए खर्च किए 18 करोड़ रुपए

आईपीएल में युजवेंद्र चहल की गिनती मैच विनर स्पिन गेंदबाजों में की जाती है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। चहल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए पर्स से खर्च किए। पिछले आईपीएल सीजन में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। वहीं पंजाब किंग्स की टीम में लंबे समय के बाद एकबार फिर से ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है जिनकों उन्होंने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा।

यहां पर देखिए पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड:

श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे।

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने बेहद सस्ते भाव में खरीदा CSK का प्लेयर, जसप्रीत बुमराह को मिला नया बॉलिंग पार्टनर

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतते ही तय हुआ टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा? ये आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement