Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Pumelela Matshikwe: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को हुई छह साल की जेल, मैच फिक्सिंग मामले में दोषी करार

Pumelela Matshikwe: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को हुई छह साल की जेल, मैच फिक्सिंग मामले में दोषी करार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज पुमेलेला मतशिकवे फिक्सिंग मामले में दोषी करार। छह साल की हुई जेल।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: June 14, 2022 22:58 IST
Pumelela Matshikwe, cricket south africa, Ram Slam T20 tournament, fixing scandal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Pumelela Matshikwe handed a six-year jail sentence for fixing

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट पर एक बार फिर से फिक्सिंग का दाग लगा है। उसके पूर्व खिलाड़ी पुमेलेला मतशिकवे फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मतशिकवे को दक्षिण अफ्रीका में 2015 के 'राम स्लैम टी20 टूर्नामेंट' में मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने के लिए छह साल की जेल की सजा और क्रिकेट से पांच साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

पूर्व लायंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मतशिकवे 2016 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका की भ्रष्टाचार-निरोधी इकाई द्वारा लंबे समय तक निलंबित किए जाने वाले छह खिलाड़ियों में से एक थे। उन्हें तब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दस साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब वह गुलाम बोडी के बाद जेल की सजा पाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मतशिकवे को भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और मुकाबला (PRECCA) अधिनियम के तहत दोषी पाया गया। यह अधिनियम हैन्सी क्रोनिये मैच फिक्सिंग मामले के बाद 2004 में शुरू किया गया था। 

मतशिकवे के खिलाफ 2015 के राम स्लैम टूर्नामेंट में मैचों को फिक्स करने और उन्हें प्रभावित करने जैसे विभिन्न अपराधों में दोषी पाया गया है। इसके साथ ही वे सीएसए भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी को पेमेंट का खुलासा करने में भी विफल रहे थे। 2015 के मामले में जिन अन्य खिलाड़ियों को दंडित किया गया उनमें गुलाम बोडी, थामी सोलेकिले, जीन सिम्स, एथी मभालाती और अल्विरो पीटरसन हैं। 2019 में भ्रष्टाचार के आठ आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद बोडी को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 

मतशिकवे के करियर की बात करें तो 37 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने 77 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 30.01 की औसत से 178 विकेट लिए। वह 2009 से 2016 के बीच 57 लिस्ट ए मैचों और 24 टी20 मैचों का भी हिस्सा थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement