Pakistan Super League 2025: पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। तब से लेकर अब तक PSL के कुल 9 सीजन खेले जा चुके हैं और अब PSL 2025 के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं। PSL 2025 के ड्रॉफ्ट से पहले ही सभी 6 टीमों ने अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। ड्रॉफ्ट से पहले हर टीम ज्यादा से ज्यादा 8 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती थी, जिसमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स ने 8-8 प्लेयर्स को रिटेन किया है। वहीं कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस ने सात-सात खिलाड़ियों को बरकरार रखा। सभी 6 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 45 प्लेयर्स को रिटेन किया है।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था PSL 2024 का खिताब
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताब जीता था। तब टीम के कप्तान शादाब खान ने कमाल का खेल दिखाया था। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड भी मिला था। टीम ने प्लेटिनम कैटेगरी में नसीम शाह को भी रखा है। वहीं इमाद वसीम, आजम खान, सलमान अली आगा और हैदर अली को टीम ने बरकरार रखा है। इस्लामाबाद की टीम ने इमाद वसीम को मेंटर भी बनाया है।
पिछले 4 सीजन से मुल्तान ने बनाई है फाइनल में जगह
पिछले चार सीजन से मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान ने दमदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से रिजवान और लेग स्पिनर उसामा मीर को प्लेटिनम कैटेगरी में बरकरार रखा है। टीम में डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान और क्रिस जॉर्डन को भी रिटेन किया गया है।
बाबर आजम ने PSL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके नाम पर कुल 3504 रन दर्ज हैं। पेशावर की टीम ने उनके अलावा युवा बल्लेबाज सैम अयूब, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और उभरते हुए स्पिनर सूफियान मुकीम को रिटेन किया है। अयूब ने पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी की है। सुफियान पेशावर जाल्मी के ब्रांड एंबेसडर हैं।
सभी टीमों के द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग में रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट:
इस्लामाबाद यूनाइटेड (8) - शादाब खान, नसीम शाह, इमाद वसीम, आजम खान, सलमान अली आगा, हैदर अली, कॉलिन मुनरो और रुम्मन रईस
मुल्तान सुल्तांस (7) - मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, फैसल अकरम
पेशावर जाल्मी (7) - बाबर आजम, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज, सुफयान मोकिम, अली रजा
क्वेटा ग्लैडियेटर्स (8) - अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, रिले रोसौव, अकील होसेन, सऊद शकील, मोहम्मद वसीम जूनियर, ख्वाजा मुहम्मद नफे और उस्मान तारिक
कराची किंग्स (7) - हसन अली, जेम्स विंस, मुहम्मद इरफान खान, शान मसूद, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट और जाहिद महमूद
लाहौर कलंदर्स (8) - शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जहांदाद खान और जमान खान, डेविड वाइसे
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज ने पूरा किया खास शतक, सिडनी टेस्ट में हार के बाद भी कर गए बड़ा कमाल