PSL 2025 के लिए ड्रॉफ्ट का आयोजन किया गया। जहां दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों के ऑक्शन की जगह ड्रॉफ्ट किया जाता है। इसमें फैब 4 में शामिल एक खिलाड़ी का नाम जब सामने आया तो, इस प्लेयर को किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया, लेकिन आखिरी राउंड में फिर से जब इस प्लेयर का नाम सामने आया तब कराची किंग्स ने इस प्लेयर को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि केन विलियमसन हैं। केन विलियमसन हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे हैं। ऐसे में PSL 2025 ड्रॉफ्ट में शुरुआत में जब उन्हें किसी टीम ने नहीं पिक किया तब हर किसी को हैरानी हुई, लेकिन सप्लीमेंट्री राउंड में उन्हें पिक कर लिया गया।
कराची ने इन खिलाड़ियों को किया पिक
केन विलियमसन के अलावा कराची किंग्स की टीम ने मोहम्मद नबी, मिर्जा मामून इम्तियाज और ओमैर बिन यूसुफ को भी सप्लीमेंट्री पिक में अपने स्क्वाड में शामिल किया। इसके अलावा कराची किंग्स ने अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने और डेविड वार्नर को प्लेटिनम पिक, आमेर जमाल को गोल्ड पिक, खुशदिल शाह को डायमंड, लिटन दास और मीर हमजा को सिल्वर और फवाद अली और रियाजुल्लाह को इमर्जिंग पिक में अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
फैंस को फिर दिखेगी वॉर्नर और विलियमसन की जोड़ी
आईपीएल में केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी काफी ज्यादा हिट रही थी। इन दोनों प्लेयर्स ने मिलकर फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट किया था। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेल चुके हैं। अब इन दोनों का एक बार फिर से रियूनियन होने जा रहा है। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का होना ही टीम के लिए काफी है। विलियमसन को स्क्वाड में शामिल करने से कराची किंग्स की टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म को ठहराया जिम्मेदार
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड, किसने जीते हैं ज्यादा मुकाबले