PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का आगाज 17 फरवरी से होने जा रही है। 6 टीमों के बीच खेली जाने वाली ये क्रिकेट लीग 18 मार्च तक खेली जाएगी। इस सीजन पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान के चार शहरों में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान, लाहौर और कराची में होगा। लेकिन इस लीग की शुरुआत से पहले एक टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
PSL में बदला इस टीम का कप्तान
पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सरफराज अहमद की जगह रिले रोसौव को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। सरफराज अहमद पिछले 8 साल से पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान खेल रहे थे। वहीं, सऊद शकील की टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
पहली बार बतौर कप्तान खेलेंगे रिले रोसौव
रिले रोसौव ने कभी भी पेशेवर टी20 मैच में कप्तानी नहीं की है। वह पहली बार बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में रिले रोसौव से ज्यादा रन किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं। वह 2017-2019 तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स में तीन बेहद सफल सीजन में भी टीम का हिस्सा थे, जिसमें टीम ने दो फाइनल खेले और 2019 में फ्रैंचाइजी ने खिताब जीता था।
PSL 2024 के लिए क्वेटा ग्लेडियेटर्स टीम:
रिले रोसौव, मोहम्मद वसीम जूनियर, जेसन रॉय, वानिंदु हसरंगा, सरफराज अहमद, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, विल समीड (रजत) सऊद शकील, सज्जाद अली, उस्मान कादिर, आदिल नाज, ख्वाजा नफाय, अकील होसेन, सोहेल खान, ओमैर यूसुफ, शेरफेन रदरफोर्ड, बिस्मिल्लाह खान, सुफियान मुकीम।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान ने किया प्लेइंग 12 का खुलासा, इस तेज गेंदबाज को किया शामिल