Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB Probable Playing XI vs KKR : विराट कोहली करेंगे कप्‍तानी ! इन 2 प्‍लेयर्स पर सस्‍पेंस

RCB Probable Playing XI vs KKR : विराट कोहली करेंगे कप्‍तानी ! इन 2 प्‍लेयर्स पर सस्‍पेंस

RCB vs KKR : आईपीएल में आज शाम को आरसीबी और केकेआर के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 26, 2023 11:19 IST, Updated : Apr 26, 2023 11:19 IST
Virat Kohli and Mohammad Siraj
Image Source : PTI Virat Kohli and Mohammad Siraj

IPL 2023 RCB vs KKR RCB Probable Playing XI vs KKR  : आईपीएल 2023 में आज एक और धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है। आरसीबी और केकेआर की टीमें के बीच भिड़ंत होगी। अभी तक के आईपीएल की बात करें तो दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, यही वजह है कि टीमों इस वक्‍त प्‍वाइंट्स टेबल के मिड में हैं। इसलिए आज का मैच काफी अहम होगा। केकेआर का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है, वहीं आरसीबी की टीम अपने प्‍लेयर्स की इंजरी से जूझ रही है। कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसिस पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए कमान विराट कोहली के हाथ में है और उनकी कप्‍तानी में टीम लगातार दो मैच जीतकर चुकी है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आज भी विराट कोहली ही कप्‍तानी करेंगे या फिर फॉफ डुप्‍लेसी की वापसी बतौर कप्‍तान होगी। वहीं जोश हेजलवुड की वापसी पर भी सवाल हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आरसीबी की टीम आज किस प्‍लेइंग इलवेन के साथ मैच में उतर सकती है। 

Virat Kohli

Image Source : AP
Virat Kohli

फॉफ डुप्‍लेसी होते हैं आरसीबी के इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर, विराट कोहली के हाथ में कमान 

आरसीबी के कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसी भले प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा न हों, लेकिन वे लगातार दो मैचों से बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर उतरते हैं और अपने हिस्‍से का काम कर चले जाते हैं। वैसे जिन दो मैचों में विराट कोहली ने कप्‍तानी की है, उसमें वे अच्‍छे नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर पिछले दो मैचों वाला फार्मूला भी जारी रखा जाए तो कोई हर्ज नहीं नजर नहीं आती। बस इतना है कि डुप्‍लेसी मैच में बल्‍लेबाजी के लिए आ जाएं। इस बीच जोश हेजलवुड को लेकर खबर है कि वे अब फिट हैं और खेलने के लिए भी तैयार हैं। जोश हेजलवुड पिछले लंबे अर्से से मैदान से दूर हैं, ऐसे में उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार होगा कि वे खेलने की स्थिति में हैं य नहीं। 

Virat Kohli IPL 2023

Image Source : AP
Virat Kohli

आरसीबी अपने चार प्‍लेयर्स पर ज्‍यादा डिपेंड 
आरसीबी की टीम कुल मिलाकर चार प्‍लेयर्स पर ज्‍यादा निर्भर है। बल्‍लेबाजी में फॉफ डुप्‍लेसी, विराट कोहली और ग्‍लेन मैक्‍सवेल अगर रन बना दें तो टीम जीत की ओर बढ़ जाती है, लेकिन अगर वे तीन खिलाड़ी नहीं चले तो टीम के लिए दिक्‍कत आ जाती है। ऐसे में ये जरूरी नहीं कि हर मैच में इन तीनों का बल्‍ला चले। जरूरी है कि मिडल आर्डर अपनी जिम्‍मेदारी निभाए और अगर टॉप आर्डर फेल हो जाए तो नीचे के बल्‍लेबाजों को अपनी टीम को अच्‍छे स्‍कोर तक  पहुंचाना होगा। वहीं गेंदबाजी में ज्‍यादा काम मोहम्‍मद सिराज कर रहे हैं। वे आते ही विकेट निकाल कर दे रहे हैं, लेकिन हर्षल पटेल जो एक बार पर्पल कैप भी जीत चुके हैं, वे अभी उस रंग में नजर नहीं आ रहे हैं, जैसी कि टीम उनसे उम्‍मीद कर रही होगी। लेकिन टीम में बहुत ज्‍यादा बदलाव की संभावना भी नजर नहीं आती। 

केकेआर के खिलाफ ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्‍लेइंग इलेवन : फॉफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज। 

ये हो सकते हैं इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर्स : अनुज रावत, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, कर्ण शर्मा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा

मुंबई इंडियंस की खुली पोल, इसलिए हार रही है रोहित शर्मा की टीम!

IPL 2023 के पावरप्‍ले में सबसे छोटा स्‍कोर बनाने वाली टीमें 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement