न्यूजीलैंड की महिला टीम ने यूएई में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दुबई के स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम को 32 रनों से मात देने के साथ पहली बार इस ट्रॉफी को उठाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड की टीम ने इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बनाने में कामयाब हुई। साल 2023 में भी अफ्रीकी महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने ट्रॉफी जीतने के साथ काफी बड़ी प्राइज मनी को भी अपने नाम किया है, जिसका ऐलान आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड की टीम ने विजेता बनने के साथ जीती इतनी प्राइज मनी
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक काफी शानदार खेल दिखाया जिसमें उन्हें ग्रुप स्टेज में सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम को जहां आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की प्राइज मनी के तौर पर जहां 196,722,470 रुपए मिले हैं, तो आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को 9,457,812 रुपए दिए गए हैं, जबकि ग्रुप स्टेज पर हर मैच को जीतने पर टीमों को 2,619,100 रुपए मिले हैं। इस तरह से कीवी टीम को प्राइज मनी के तौर कुल 214,037,578 रुपए मिले हैं। वहीं रनरअप रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने 115,676,347 रुपए की कुल प्राइज मनी इस टूर्नामेंट में जीती है।
भारतीय टीम को मिली इतनी प्राइज मनी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का टूर्नामेंट में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं थी। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने कुल 2 मैच जीते जिससे उन्हें 5,238,200 रुपए प्राइज मनी मिली इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के तौर पर टीम इंडिया को 9,457,812 वहीं 5वें से 8वें नंबर पर खत्म करने वाली टीमों को आईसीसी की तरफ से 22,698,746 प्राइज मनी भी दी गई है। इस तरह से भारतीय महिला टीम को कुल 37,394,756 रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने काटा गदर, अपनी पारी से सेलेक्टर्स की भी बढ़ा दी टेंशन
ऋषभ पंत की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया इसके पीछे का कारण