Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पृथ्वी शॉ को बर्थडे के दिन मिला सबसे बड़ा तोहफा, टीम में हुआ कमबैक

पृथ्वी शॉ को बर्थडे के दिन मिला सबसे बड़ा तोहफा, टीम में हुआ कमबैक

पृथ्वी शॉ को आखिरकार उनके बर्थडे के दिन एक बड़ा तोहफा मुंबई की टीम में वापसी के साथ मिल गया है, जिसमें उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आगामी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की घोषित की गई संभावित टीम में चुना गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 09, 2024 23:04 IST, Updated : Nov 09, 2024 23:04 IST
Prithvi Shaw
Image Source : AP पृथ्वी शॉ को मुंबई की सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घोषित संभावित टीम में चुना गया।

भारतीय क्रिकेट में एक समय पृथ्वी शॉ को भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था, जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर का भी आगाज धमाकेदार तरीके से किया था, लेकिन पिछले तीन सालों में उनके प्रदर्शन में आई लगातार गिरावट की वजह से शॉ अब तक टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं उनके साथ खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। शॉ के खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में चल रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई की टीम से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि शॉ को उनके बर्थडे के दिन एक अच्छी खबर जरूर मिली है।

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए शॉ को मुंबई की संभावित टीम में मिली जगह

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी 28 खिलाड़ियों की संभावित टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। मुंबई ने अभी टूर्नामेंट के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि शॉ टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे। हाल में ही शॉ को जब मुंबई की रणजी टीम से ड्रॉप किया गया था तो उनके लिए महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने एक लेटर लिखकर उनके हौसले को बढ़ाने का प्रयास किया था। शॉ के मुंबई की टीम से बाहर होने का एक बड़ा कारण उनकी खराब फिटनेस भी थी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी किया रिलीज

31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसमें पृथ्वी शॉ को उनके खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा और दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। शॉ ने अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है। वहीं आईपीएल में पृथ्वी शॉ 79 मैच अब तक खेल चुके हैं। शॉ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक जबकि 2 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में शॉ अब तक 14 फिफ्टी लगाने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

हाथ से नहीं फील्डर ने पैरों से कुछ इस तरह लपका कैच दंग रह गए सभी फैंस, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail