Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA20 को मिली अपनी पहली सेमीफाइनल टीम, इन खिलाड़ियों का रहा जलवा

SA20 को मिली अपनी पहली सेमीफाइनल टीम, इन खिलाड़ियों का रहा जलवा

एसए20 लीग को अपनी पहली सेमीफाइनल टीम मिल चुकी है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 05, 2023 13:57 IST, Updated : Feb 05, 2023 13:57 IST
SAT20
Image Source : SAT20 SAT20

SA20: साउथ अफ्रीका में इस वक्त एसए20 क्रिकेट लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं। इसी बीच इस लीग को अपनी पहली सेमीफाइनल टीम मिल चुकी है। इस टीम का नाम प्रिटोरिया कैपिटल्स है।

प्रिटोरिया कैपिटल्स सेमीफाइनल में 

प्रिटोरिया कैपिटल्स यहां एमआई केपटाउन को एक विकेट से हराकर एसए20 सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम को कप्तान वेन पार्नेल और जोश लिटिल की मदद से सैम करन की अंतिम गेंद पर जीत मिली। एमआई केप टाउन ने 159 रन बनाए थे। पार्नेल पहले 2.1 ओवर के बाद कमर में चोट के साथ मैदान से बाहर चले गए, लेकिन फिर साहसी तरही से 10वें नंबर पर आकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

नहीं काम आया राशिद का जलवा

एमआई केपटाउन की गेंदबाजी इकाई ने अपनी टीम को पार्नेल के समकक्ष राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाजी का अच्छा स्पैल रखने की कोशिश की थी। राशिद ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और थ्यूनिस डी ब्रुइन का विकेट चटकाया। इंग्लैंड के करन ने भी 26 रन देकर तीन विकेट झटके और आखिरी गेंद तक एमआई केपटाउन को प्रतियोगिता में बनाए रखा।

कुसल मेंडिस की शानदार पारी

कुसल मेंडिस (25 गेंदों में 39 रन) ने परिस्थितियों का आनंद लेते हुए प्रिटोरिया कैपिटल के रन-चेज की शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके अलावा केवल प्लेयर ऑफ द मैच रिले रोसौव (19 गेंदों पर 40 रन) और सेनुरान मुथुसामी (23 गेंदों पर 25 रन) ने टीम में अच्छा योगदान दिया। रैसी वैन डेर डूसन ने पहले 29 गेंदों में 51 रन बनाकर एमआई केपटाउन के लिए शानदार शुरूआत दिलाई, लेकिन प्रोटियाज बल्लेबाज को अपने किसी भी साथी का समर्थन नहीं मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement