Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात के कोचिंग स्टॉफ में बड़े बदलाव, 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाला बना बॉलिंग कोच

गुजरात के कोचिंग स्टॉफ में बड़े बदलाव, 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाला बना बॉलिंग कोच

WPL 2025 के ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टॉफ में बड़ा बदलाव किया है। गुजरात ने 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 12, 2024 18:07 IST, Updated : Dec 12, 2024 18:07 IST
Pravin Tambe- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@AKSHAYTADVI28 प्रवीण तांबे

पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजन हुआ था और अब वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2025 का ऑक्शन होने जा रहा है। WPL 2025 का ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा। इस ऑक्शन से पहले WPL की फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयन्स ने कोचिंग स्टॉफ में बड़ा बदलाव किया है।

WPL ऑक्शन से पहले अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में 2 अनुभवी कोच को शामिल किया है। इस कदम का उद्देश्य आने वाले सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाना है। गुजरात जायंट्स ने प्रवीण तांबे को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है जबकि डेनियल मार्श को बैटिंग कोच बनाया है। पिछले सीजन टीम से जुड़ने वाले माइकल क्लिंगर हेड कोच के तौर पर बने रहेंगे। प्रवीण तांबे, जिन्हें 41 साल की उम्र में आईपीएल में अपने शानदार डेब्यू के लिए जाना जाता है, उनके पास कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है। इससे पहले, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी आईपीएल टीमों के साथ काम किया है।

प्रवीण तांबे ने जताई खुशी

गुजरात से जुड़ने पर तांबे ने कहा कि बॉलिंग कोच के तौर पर गुजरात जायंट्स से जुड़ना मेरे क्रिकेट के सफर में एक रोमांचक नया अध्याय है। वह खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं ताकि स्किल को निखारा जा सके और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिल सके।

मजबूत बैटिंग यूनिट बनाना मकसद

डेनियल मार्श ने 2013 से 2017 तक तस्मानिया पुरुष टीम के हेड कोच के तौर पर काम किया और 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया। अपने व्यापक कोचिंग अनुभव के लिए मशहूर मार्श ने कहा कि वह गुजरात जायंट्स से जुड़कर उत्साहित हूं। वह अपनी टीम को WPL की सबसे मजबूत बैटिंग यूनिट में से एक बनाने के उद्देश्य से हमारी बैटिंग के लिए एक निडर दृष्टिकोण विकसित करने के लिए उत्सुक हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement