Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रतिका रावल ने एक झटके में ध्वस्त किया ये धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई ​बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

प्रतिका रावल ने एक झटके में ध्वस्त किया ये धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई ​बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

Pratika Rawal: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने अपनी पहली छह वनडे पारियों में ही वो कारनाम कर दिखाया है, जो इससे पहले कभी दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। उन्होंने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 15, 2025 16:06 IST, Updated : Jan 15, 2025 16:06 IST
pratika rawal
Image Source : BCCI प्रतिका रावल

Pratika Rawal world Record: प्रतीका रावल ने एक बार फिर से वनडे में कमाल की पारी खेली। खेल तो वे वैसे भी शानदार पारियां रही थीं, लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर पा रही थी। अब इसकी कसर भी पूरी हो गई है। जब उन्होंने वनडे में अपना पहला शतक लगाया तो 150 रन भी ठोकने में कामयाब रहीं। इस मैच में बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही प्रतिका रावल ने वो कारनाम किया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। उन्होंने अपनी 6 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बना दिए हैं। 

प्र​तिका रावल ने खेली 154 रनों की बेहतरीन पारी 

भारत और आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने बेहतरीन पारियां खेली। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में तो उन्होंने 154 रन ठोकने काम किया। यही वजह रही कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में पहली बार 400 का आंकड़ा पार कर दिया। इससे पहले इसी मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली थी। जहां एक ओर स्मृति मंधाना का ये दसवां शतक रहा, वहीं प्रतिका ने पहला शतक वनडे में लगाने का काम किया। 

वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरे नंबर की बल्लेबाज बनीं 

प्रतिका रावल अब भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरे नंबर की बल्लेबाज बन गई हैं। भारतीय महिला टीम के लिए सबसे बड़ी वनडे पारी दीप्ति शर्मा ने खेली है। उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के ही खिलाफ 188 रन बना दिए थे। उसी साल यानी 2017 में ही हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। अब प्रतिका रावल ने 154 रन बनाकर तीसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने हरमनप्रीत कौर को ही पीछे छोड़ा है। जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में जया शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005 में नाबाद 138 रन बनाए थे। 

पहले छह वनडे मैचों में ही ​बना दिए 444 रन 

अब अगर बात प्रतिका रावल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने अपनी पहली 6 वनडे पारियों में ही 444 रन बना लिए हैं। वह पहले छह महिला वनडे मैचों के बाद किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं, जिन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी नत्थाकन चंथम को पीछे कर दिया है, जिन्होंने अपने पहले छह वनडे मैचों में 322 रन बनाने का कारनामा किया था। प्रतिका रावल का जब तक पहला शतक नहीं आ रहा था, तब तक नहीं आ रहा था, लेकिन जब उनकी सेंचुरी पूरी हुई तो उन्होंने 150 रन से पहले सांस ही नहीं ली और लगातार रन बनाती ही चली गईं। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब इस नंबर पर पहुंचे

प्रतिका रावल ने आते ही वनडे में किया धमाका, इस खिलाड़ी के लिए बढ़ी मुश्किलें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement