Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले टेस्ट में इस बॉलर का हो सकता है डेब्यू, Playing 11 में जगह के लिए प्रसिद्ध कृष्णा से टक्कर!

पहले टेस्ट में इस बॉलर का हो सकता है डेब्यू, Playing 11 में जगह के लिए प्रसिद्ध कृष्णा से टक्कर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे, क्योंकि रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक प्लेयर को चांस मिल सकता है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: November 17, 2024 20:26 IST
Prasidh Krishna- India TV Hindi
Image Source : GETTY Prasidh Krishna

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। गिल चोटिल हैं और रोहित अपने बेटे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नहीं गए हैं। रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमान संभालते हुए नजर आएंगे और उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप को चांस मिल सकता है। पिछले कुछ समय से आकाशदीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। तीसरे पेसर के लिए युवा हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच टक्कर है। 

हर्षित राणा ने किया है प्रभावित

पहले टेस्ट के लिए दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 43 विकेट हासिल किए हैं। वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। वह पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। 

प्रसिद्ध कृष्णा के पास है अनुभव

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए दो ही टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं 17 वनडे मैचों में उनके नाम पर 29 विकेट दर्ज हैं। तीसरे फास्ट बॉलर के तौर पर वह भी टीम इंडिया में जगह बनाने में प्रबल दावेदार हैं। उनके पास अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं। कृष्णा ने भारत के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में 73 विकेट और लिस्ट-ए में 113 विकेट हासिल किए हैं। अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान क्या फैसला करते हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को तेज गेंदबाज के तौर पर चांस मिला है। वहीं नीतिश कुमार रेड्डी भी फास्ट बॉलिंग करते हैं। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम तीन फास्ट बॉलर के तौर पर उतर सकती है। वहीं एक फास्ट बॉलर ऑलराउंडर को खिला सकती है। इसमें नीतिश रेड्डी का नाम सबसे आगे है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.

रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर अचानक बन गए कप्तान, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

नंबर-3 और ओपनिंग दो जगह खाली, 3 खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार; किस पर दांव लगाएगी टीम इंडिया?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement