Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी को हुआ बड़ा नुकसान, स्टार बनाने वाले दिग्गज गुरु ने ली अंतिम सांस

धोनी को हुआ बड़ा नुकसान, स्टार बनाने वाले दिग्गज गुरु ने ली अंतिम सांस

Dhoni's loss: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को विश्व क्रिकेट के सामने लाने वाले गुरु का निधन हो गया।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Jan 03, 2023 21:58 IST, Updated : Jan 03, 2023 21:58 IST
MS Dhoni, team india, indian cricket team
Image Source : GETTY महेंद्र सिंह धोनी

Dhoni's loss: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निजी तौर पर एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल की तैयारियों में जुटे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार कप्तान को क्रिकेट जगत के सामने लाने वाले पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कौशल परख (टैलेंट स्पॉटर) करने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन हो गया। घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने बीसीसीआई को महेंद्र सिंह धोनी का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सुझाया था। 

बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पोद्दार का 82 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। पोद्दार ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और राजस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व किया था। वह हैदराबाद में रहते थे, जहां उन्होंने 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली। वह 1960 के दशक के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ एक घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। उनके नाम 40 से कुछ कम की औसत से 11 प्रथम श्रेणी शतक थे। 

पोद्दार और बंगाल के उनके पूर्व साथी राजू मुखर्जी ने बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग (टीआरडीडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर को महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश करने में अहम भूमिका निभाई थी। टीआरडीओ की स्थापना में बड़ी भूमिका निभाने वाले अनुभवी खेल पत्रकार मकरंद वयंगंकर ने बताया कि पीसी दा (उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाया जाता था) और राजू (मुखर्जी) टीआरडीओ (टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट ऑफिसर) थे और धोनी उस समय जमशेदपुर में एक रणजी वनडे में बिहार (झारखंड को बीसीसीआई का दर्जा मिलने से पहले) के लिए खेल रहे थे। दोनों ने उनके बड़े शॉट खेलने की क्षमता देखी और दिलीप को उनके नाम की सिफारिश की।

वयंगंकर ने बताया कि पीसी दा को लगा कि इस तरह के जबरदस्त 'हैंड-आई कोऑर्डिनेशन' वाला खिलाड़ी बस पूर्वी क्षेत्र में खेलता रह जाएगा और बीसीसीआई को उसे निखारने और तैयार करने की जरूरत है। बाकी बातें अब इतिहास का हिस्सा है।

'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म में राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे को प्रकाश नाम के एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा गया था, जो उन्हें छक्के मारने के लिए पहचाने जाने वाले युवक के बारे में बता रहा था। बंगाल के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मैच रेफरी मुखर्जी ने अपने ब्लॉग पर पोद्दार को श्रद्धांजलि दी है। मुखर्जी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि बीसीसीआई टैलेंट स्काउट्स के रूप में, लुलु-दा (पोद्दार का उपनाम) और मैं झारखंड (तब बिहार) के एक खिलाड़ी की असाधारण प्रतिभा की पहचान करने वाले और उसके बारे में बीसीसीआई को सूचित करने वाले पहले व्यक्ति थे। प्रकाश चंद्र पोद्दार जैसे लोग भारतीय क्रिकेट की चकाचौंध भरी कहानी में सिर्फ एक नाम बनकर रह जाते हैं लेकिन उनके बिना कोई कहानी पूरी नहीं होती। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement