भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। तीसरे टेस्ट से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन 22 फरवरी को हो गया था, उनके पिता जी की तबियत पिछले कुछ महीनों से बिगड़ी हुई थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है और खत लिखा है।
PM मोदी ने लिखा खत
भारतीय पेसर उमेश यादव को पीएम मोदी ने पिता के निधन के संदर्भ में भेजे हुए खत में लिखा कि आपके पिता श्री तिलक यादव जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। पिता की छत्रछाया और उनका स्नेह जीवन का सशक्त आधार होता है। श्री तिलक यादव जी ने परिवार में अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। क्रिकेट जगत में आपकी अब तक की यात्रा के पीछे उनके त्याग और समपर्ण की बड़ी भूमिका रही है।
उमेश यादव ने जताया आभार
उमेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए खत को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे पिता जी के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
उमेश यादव अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए और 17 रन भी बनाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया की तरफ से 55 टेस्ट में उमेश ने 168 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े:
कप्तान रोहित शर्मा के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 71 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ये कारनामा
टीम इंडिया की ताकत ही बनी सबसे बड़ी कमजोरी, टूटेगा WTC के फाइनल में जाने का सपना!