Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'विराट के साथ खेलना ही मेरा सपना था', RCB के इस खिलाड़ी ने खोला सबसे बड़ा राज

'विराट के साथ खेलना ही मेरा सपना था', RCB के इस खिलाड़ी ने खोला सबसे बड़ा राज

आरसीबी के एक खिलाड़ी ने बताया कि विराट कोहली के साथ खेलना भी उसका सपना था।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 13, 2023 22:11 IST, Updated : May 13, 2023 22:11 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

विराट कोहली। मौजूदा समय में बहुत कम क्रिकेटर दुनिया में ऐसे हैं जिनका फैन बेस इस खिलाड़ी जितना बड़ा है। आम लोगों की तरह युवा क्रिकेटर्स भी विराट को फॉलो करते हैं। विराट के साथ खेलना भी आजकल के युवा खिलाड़ियों का सपना होता है। ऐसा ही कुछ बयान अब आरसीबी के स्टार बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने भी दिया है।

लोमरोर का सपना हुआ सच

आरसीबी बोल्ड डायरीज के नए एपिसोड में लोमरोर ने अपने उत्साह के बारे में बात की जब उन्हें पता चला कि वह आरसीबी के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा ऑक्शन से मेरी उम्मीदें बहुत अधिक थीं। मैंने जो 2-3 ट्रायल दिए थे, वे सभी अच्छे रहे थे। यहां तक कि आईपीएल के पहले सीजन में भी मुझे मिले 4-5 मौकों में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए मुझे उम्मीद थी कि कोई टीम मुझे चुनेगी। इसलिए, जब आरसीबी ने मुझे साइन किया, तो मैंने मन ही मन सोचा कि मैं उसी टीम में खेलूंगा जिसमें विराट कोहली हैं, एक ऐसी टीम जिसके पास इतना बड़ा नाम और फैनबेस है। मुझे गर्व महसूस हुआ।

ठीक-ठाक रहा है प्रदर्शन

23 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के चल रहे सीजन में 9 पारियों में कुल 133 रन बनाए हैं और हाल ही में अपनी बोल्ड पारी के साथ अपना पहला आईपीएल 50 दर्ज किया है। लोमरोर ने अपनी 54 रनों की नाबाद पारी पर कहा कि उस मैच से पहले, मैंने ज्यादा रन नहीं बनाए थे, तो जाहिर है कि मैं टीम के लिए कुछ योगदान देना चाहता था और उन्हें जीत दिलाने में मदद करना चाहता था। जब दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद मुझे वह मौका मिला। मेरा नजरिया परिणामों के बारे में नहीं बल्कि स्थिति पर प्रतिक्रिया करने के बारे में था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement