Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG : 9 रन पर टीम ऑलआउट, 4 गेंद में मैच खत्‍म, इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ बड़ा कारनामा

OMG : 9 रन पर टीम ऑलआउट, 4 गेंद में मैच खत्‍म, इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ बड़ा कारनामा

इंटरनेशनल मैच में एक टीम केवल नौ रन बनाकर आउट हो गई और दूसरी टीम ने चार ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 04, 2023 12:30 IST, Updated : May 04, 2023 12:30 IST
Philippines Women vs Thailand Women- India TV Hindi
Image Source : GETTY Philippines Women vs Thailand Women

Lowest T20I score in women's cricket : एक तरफ तो आईपीएल चल रहा है, जहां हर मैच में नए नए कीर्तिमान बन रहे हैं, वहीं एक मैच ऐस भी हुआ है, जहां एक पूरी टीम नौ रन पर आउट हो गई और चार गेंद पर ही मैच खत्‍म भी हो गया। ये बात हम किसी घरेलू या मोहल्‍ले के मैच की बात नहीं कर रहे हैं। ये मैच इंटरनेशनल लेवल का था, लेकिन जब आप इस मैच का स्‍कोर बोर्ड देखेंगे और सुनेंगे तो आश्‍चर्य में पड़े बिना नहीं रह पाएंगे। इस मैच की खास बात ये भी रही कि एक भी बल्‍लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया और पूरा मैच करीब 12 ओवर तक चला। छह बल्‍लेबाज बिना खाता खेले शून्‍य पर आउट हो गए। 

थाईलैंड बनाम फिलिपींस महिला टीम के मैच में हुआ कारनामा 

क्रिकेट में रोज कहीं न कहीं कोई न कोई मैच होता ही रहता है, और हर दिन नए कीर्तिमान बनते हैं। कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं, लेकिन जब कोई शर्मनाक रिकॉर्ड बन जाए तो उसे कोई भी टीम या खिलाड़ी तोड़ना नहीं चाहता, ऐसा ही कीर्तिमान अब फिर से बना है। दरअसल एक मई को फिलीपींस महिला और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। फिलिपींस की टीम पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन टीम केवल नौ ही रन बना सकी और आउट हो गई। ये नौ रन भी बनाने के लिए टीम को 11.1 ओव तक बल्‍लेबाजी करनी पड़ी। फिलिपींस की ओर से जॉन एंड्रियानोब और जोना एगुइद ने दो दो रन का योगदान दिया। इसके बाद जेनिफर अलम्ब्रोक और कैथरीन बगाओइसांस्ट ने भी दो दो रन बनाए। बाकी कोई भी बल्‍लेबाज अपना खात नहीं खोल पाया। एलेक्स स्मिथ, अप्रैल सक्विलन जोएल गैलापिनस्ट समेत सभी बल्‍लेबाज शून्‍य पर आउट हो गए। मैच में सबसे ज्‍यादा 17 गेंदों का सामना जोना एगुइद ने खेलीं। जब टीम ऑलआउट हुई तो टीम का स्‍कोर 11.1 ओवर में नौ रन था। यानी थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम जब रनों का पीछा करने के लिए उतरी तो उसके सामने जीत के लिए महज दस रनों का ही लक्ष्य था। 

कमाल था का थाईलैंड बनाम फिलिपींस महिला टीम का मैच 
थाईलैंड की ओर से नन्नापत कोंचारोएंकाई ने दो गेंद पर तीन रन और नत्थाकन चंथम ने दो गेंद पर छह रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नत्थाकन ने दोग गेंदों में एक चौका भी लगाया। इनका स्‍ट्राइक रेट 150 से भी ज्‍यादा का रहा। यानी टीम ने केवल चार ही गेंद पर दस रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। थाईलैंड के गेंदबाजों की बात की जाए तो थिपाचा पुथवोंग ने तीन रन देकर चार विकेट लिए, वहीं ओनिचा कामचोम्फु ने बिना कोई भी रन दिए हुए तीन प्‍लेयर्स को आउट किया। बाकी एक विकेट बूचाथम को भी मिला। बाकी फिलिपींस के दो खिलाड़ी रन बनाने के प्रयास में रन आउट भी हो गए। ये अपने आप में अद्भुत रिकॉर्ड है, जो सालों तक याद रखा जाएगा। देखना होगा कि ये रिकॉर्ड कभी टूट भी पाएगा या ऐसा ही बना रहेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement