Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया है और उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया है। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 10, 2024 9:05 IST, Updated : Nov 10, 2024 9:05 IST
Phil Salt
Image Source : PTI Phil Salt

England vs West Indies: इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने दमदार शतक लगाया और अपने दम पर अंग्रेजों को जीत दिलाई। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 183 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया। साल्ट के अलावा इंग्लैंड के लिए जैकब बैथेल ने 58 रनों की पारी खेली। 

फिल साल्ट का कमाल

फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत से ही विस्फोटक बैटिंग की और इंग्लैंड की जीत की नींव रखी दी। उन्होंने 54 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का का तीसरा शतक लगाया। खात बात ये रही है कि उन्होंने ये तीनों ही शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए है। T20I में फिल साल्ट एक ही टीम के खिलाफ तीन शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। फिल साल्ट से पहले सर्बिया के लेस्ली डनबर, यूएई के मोहम्मद वसीम, वेस्टइंडीज के एविन लुईस और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने T20I में एक टीम के खिलाफ दो-दो शतक लगाए थे। 

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर: 

फिल साल्ट- 3 शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ

लेस्ली डनबर- 2 शतक, बुलगारिया के खिलाफ
एविन लुईस- 2 शतक, भारत के खिलाफ
ग्लेन मैक्सवेल- 2 शतक, भारत के खिलाफ
मुहम्मद वसीम- 2 शतक, आयरलैंड के खिलाफ

T20I में पूरे कर लिए 1000 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही फिल साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ये रन 32 पारियों में पूरे किए हैं और वह इंग्लैंड के लिए T20I में दूसरे सबसे तेज हजार पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केविन पीटरसन की बराबरी कर ली है। पीटरसन ने भी 32 पारियों में T20I में 1000 रन पूरे किए थे। 

फिल साल्ट ने साल 2022 में किया था डेब्यू

फिल साल्ट ने साल 2022 में इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 34 मैचों में 1047 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह 27 वनडे मैचों में भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 866 रन निकले हैं। 

यह भी पढ़ें: 

'महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते', विराट कोहली को इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने किया सपोर्ट

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, इन 13 प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement