Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सॉल्ट ने मोर्गन को छोड़ा पीछे, रोमारियो शेफर्ड इस खराब लिस्ट का बने हिस्सा, एक ही मैच बने ये बड़े रिकॉर्ड

सॉल्ट ने मोर्गन को छोड़ा पीछे, रोमारियो शेफर्ड इस खराब लिस्ट का बने हिस्सा, एक ही मैच बने ये बड़े रिकॉर्ड

ENG vs WI: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के लिए जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे जिनके बल्ले से 87 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: June 20, 2024 13:53 IST
Phil Salt And Jonny Bairstow- India TV Hindi
Image Source : AP फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सुपर 8 मुकाबले की सभी को रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा करते हुए 8 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम को सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने फिल सॉल्ट की नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर उन्होंने इसे 17.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड के एक ही ओवर में 30 रन आने से मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की तरफ मुड़ गया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड भी बन गए जिसमें फिल सॉल्ट ने इयोन मोर्गन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लिया।

सॉल्ट ने एक पारी से छोड़ा दिग्गजों को पीछे

इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 के इस मुकाबले में 47 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाने के साथ 5 छक्के भी लगाए और 87 रनों की नाबाद पारी भी खेली। इस पारी के दम पर अब सॉल्ट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। सॉल्ट ने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 13 पारियों में खेलते हुए 423 रन बनाए थे।

वहीं सॉल्ट ने 9 पारियों में 68.28 के औसत से 478 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 2 शतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी सॉल्ट के नाम अब दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम पर था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे। वहीं सॉल्ट के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 छक्के दर्ज हो गए हैं।

इंग्लैंड वेस्टइंडीज टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • फिल सॉल्ट - 478 रन (9 पारियां)
  • एलेक्स हेल्स - 423 रन (13 पारियां)
  • क्रिस गेल - 422 रन (14 पारियां)
  • निकोलस पूरन - 420 रन (15 पारियां)
  • जोस बटलर - 390 रन (16 पारियां)

टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • फिल सॉल्ट - 32 छक्के (बनाम वेस्टइंडीज)
  • इयोन मोर्गन - 26 छक्के (बनाम न्यूजीलैंड)
  • जोस बटलर - 25 छक्के (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
  • जोस बटलर - 24 छक्के (बनाम साउथ अफ्रीका)

रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में दिए 30 रन, इंग्लैंड ने विकटों के अंतर से दर्ज की वर्ल्ड कप में 5वीं बड़ी जीत

सुपर 8 के इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 16वां ओवर फेंकने रोमारियो शेफर्ड आए जिन्होंने इस ओवर में 30 रन देते हुए मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। शेफर्ड की ओवर की सभी गेंदें फिल सॉल्ट ने खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के और 3 चौके लगाए। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का छठा सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ। वहीं इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में विकटों के अंतर से अपनी 5वीं बड़ी जीत दर्ज की।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे ओवर

  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 36 रन (बनाम इंडिया, साल 2007)
  • अजमतुल्लाह ओमारजई - 36 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2024)
  • जेरेमी गॉर्डन - 33 रन (बनाम यूएसए, साल 2024)
  • इजातुल्लाह दावलतजई - 32 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2012)
  • बिलावल भट्टी - 30 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2014)
  • रोमारियो शेफर्ड - 30 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2024)

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने करियर में पहली बार की गेंदबाजी, विकेट हासिल करते ही इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें VIDEO

भारतीय महिला टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, किसी एक ODI मुकाबले में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement