पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 4 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसमें टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलने उतरेगी। वहीं इस दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब सिर्फ 6 महीने पहले लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हेड कोच के पद पर नियुक्त किए गए गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीसीबी के लिए ये काफी बड़ा झटका था क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर जाने वाली थी। वहीं अब इसपर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कर्स्टन के इस कदम को लेकर साफतौर पर अपनी नाखुशी को जाहिर की है।
कर्स्टन ने कॉन्ट्रैक्ट की कुछ शर्तों का किया है उल्लंघन
गैरी कर्स्टन ने जहां पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से अब तक कोई बयान नहीं दिया है तो वहीं पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का अब उनके इस फैसले पर पहला रिएक्शन सामने आया है। मोहसिन नकवी ने अपने एक बयान में अनऔपचारिक चर्चा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्स्टन ने पीसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर उसमें शामिल कुछ शर्तों का उल्लंघन भी किया है। हमने इसको लेकर कोई पहल नहीं की थी, उन्होंने ही हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया। मोहसिन नकवी ने अपने इस बयान में और कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने ये जानकारी जरूर दी कि पीसीबी ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए नया मुख्य कोच ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह इस मामले में अब तक चार-पांच संभावित उम्मीदवारों से बात की जा चुकी है।
अब तक कर्स्टन के इस्तीफे के पीछे के कारण का नहीं हुआ खुलासा
पाकिस्तानी लिमिटेड ओवर्स के हेड कोच के पद से गैरी कर्स्टन ने क्यों इस्तीफा दिया अब तक इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी लिमिटेड ओवर्स टीम के नए कप्तान को चुनने के लिए कर्स्टन से उनकी राय बोर्ड की तरफ से नहीं मांगी जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। वहीं पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया कि कर्स्टन ने पाकिस्तान में पर्याप्त समय नहीं बिता कर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है। वह पूर्ण विदेशी कोचिंग सपोर्ट स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
रिटेंशन की रेस में बहुत पीछे केएल राहुल, LSG छोड़ सकती है कप्तान का साथ
IPL 2025: GT के कप्तान शुभमन गिल देंगे बड़ी कुर्बानी, रिटेन होने पर मिलेगी सिर्फ इतनी रकम