Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC अकादमी के पूर्व मुख्य पिच क्यूरेटर से मांगी मदद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC अकादमी के पूर्व मुख्य पिच क्यूरेटर से मांगी मदद

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले 2 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिचों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 17, 2022 11:00 IST
पाकिस्तान बनाम...- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

Highlights

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खराब पिच के चलते हो रही चौतरफा आलोचना।
  • पहले दो टेस्ट मैचों में कुल 8 शतक लगे जिनमें से 6 शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाये।
  • रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 14 विकेट गिरे जबकि कराची में दूसरे मैच में 28 विकेट गिरे।

कराची। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले 2 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिचों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों पर नजर रखने के लिये आईसीसी अकादमी के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से मदद मांगी है। पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे जिनमें से छह शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाये। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो शतक कराची में लगाये।

दोनों मैच में 2300 से अधिक रन बने। रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 14 विकेट गिरे जबकि कराची में दूसरे मैच में 28 विकेट गिरे। पीसीबी ने पुष्टि की है कि लम्सडेन 10 दिन के लिये लाहौर पहुंच गये हैं और वह तीसरे टेस्ट मैच के लिये पिच तैयार करने में स्थानीय क्यूरेटरों की मदद करेंगे।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि पीसीबी को स्पिनरों की मददगार पिच तैयार करने के लिये भारतीय क्यूरेटरों की मदद लेनी चाहिए। आकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘कहीं जाने की जरूरत नहीं। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई आदि के क्यूरेटरों से पता करें कि वे टर्न लेने वाली पिच कैसे तैयार करते हैं जिन पर भारतीय स्पिनर हावी रहते हैं। मुझे हैरानी है कि अब तक पाकिस्तान टर्न लेने वाली पिच तैयार नहीं कर पाया जिनसे हमारे स्पिनरों को मदद मिलती।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement