Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs DC Pitch Report : मोहाली के नए स्टेडियम पर पहला मैच, बल्ले और गेंद में कौन जीतेगा बाजी!

PBKS vs DC Pitch Report : मोहाली के नए स्टेडियम पर पहला मैच, बल्ले और गेंद में कौन जीतेगा बाजी!

मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर पहली बार आईपीएल का मैच होने जा रहा है। इस​लिए वहां की पिच के बारे में अच्छे से जान लीजिए। पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाला ये मुकाबला दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: March 22, 2024 16:48 IST
pbks vs dc mohali pitch - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PBKS vs DC Pitch Report मोहाली के नए स्टेडियम पर पहला मैच, बल्ले और गेंद में कौन जीतेगा बाजी!

DC vs PBKS Pitch Report : आईपीएल 2024 में दूसरा मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। मोहाली में होने वाले इस मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। खास बात ये है कि मैच मोहाली के पुराने ग्राउंड यानी आईएस बिंद्रा पर नहीं खेला जाएगा, ​बल्कि पास में ही नया स्टेडियम बना है, जिसे महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम कहा जाता है, वहां होगा। यहां पर वैसे तो कुछ मैच हुए हैं, आईपीएल में पहली बार यहां मैच खेला जाना है। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि यहां की पिच क्या रह सकती है। 

मोहाली के नए स्टेडियम की कैसी रह सकती है पिच 

मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच को लेकर जो अपडेट आ रही है, उसके अनुसार यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर की मददगार रहेगी। पिच पर पर्याप्ता उछाल मिलेगा, जो बल्लेबाजी के लिए आसान होगा, वहीं गेंदबाजी भी अगर कुछ कारामात करेंगे तो विकेट ले सकते हैं। यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी तो नहीं है, लेकिन फिर भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। पहली पारी में यहां रन भी खूब बनते हैं। 

मोहाली में पहले बल्लेबाजी करना हो सकता है फायदे का सौदा 

मोहाली के इस स्टेडियम पर भले ही आईपीएल के मैच न हुए हों, लेकिन भारत का ही डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच जरूर खेले गए हैं। इस टूर्नामेंट के यहां पर अब तक 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 8 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां की पिच पर 148 रन के आसपास है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन ही है। वैसे यहां ये भी समझना जरूरी है कि सैयद मुश्ताक अली और आईपीएल में काफी फर्क है। इसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन फिर भी माना जाना चाहिए कि जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा, पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है और उसके जीत की संभावना भी ज्यादा है। 

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम : ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्खिया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा। 

पंजाब किंग्स की पूरी टीम : शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement