Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ली हैट्रिक, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने बने 7वें गेंदबाज

VIDEO: पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ली हैट्रिक, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने बने 7वें गेंदबाज

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बड़ा कारनामा करते हुए इस मुकाबले में हैट्रिक ली है। कमिंस इसी के साथ ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में 7वें गेंदबाज बन गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: June 21, 2024 8:27 IST
Pat Cummins- India TV Hindi
Image Source : GETTY बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए पैट कमिंस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच एंटिगुआ के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर्स में सिर्फ 140 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में पैट कमिंस का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 29 रन देने के साथ 3 विकेट लिए और हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया। कमिंस इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं।

बांग्लादेश के इन तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कमिंस ने पूरी की हैट्रिक

इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पैट कमिंस जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 18वां ओवर फेंकने के लिए आए उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को अपना शिकार बनाया और उन्हें 2 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कमिंस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। कमिंस ने इसके बाद पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ताउहिद ह्रदोय का विकेट लेने के साथ इस मैच में अपनी हैट्रिक को पूरा कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस अब दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है, इससे पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ही आई थी।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी

ब्रेट ली - बनाम बांग्लादेश (केपटाउन, साल 2007)

कर्टिस कैंफर - बनाम नीदरलैंड (अबू धाबी, साल 2021)

वानिंदु हसरंगा - बनाम साउथ अफ्रीका (शारजाह, साल 2021)

कगिसो रबाडा - बनाम इंग्लैंड (शारजाह, साल 2021)

कार्तिक मयप्पन - बनाम श्रीलंका (जीलोंग, साल 2022)

जोसुआ लिटिल - बनाम न्यूजीलैंड (एडिलेड, साल 2022)

पैट कमिंस - बनाम बांग्लादेश (एंटिगुआ, साल 2024)

ये भी पढ़ें

PCB करेगा फेरबदल! T20 वर्ल्ड कप की हार के बाद इन दिग्गजों पर लिया जाएगा एक्शन, ये बड़ा नाम शामिल

खत्म हुआ इंतजार! BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान, भारत का दौरा करेंगी ये 3 टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement