Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान से शर्मनाक हार पर पैट कमिंस का सामने आया बयान, भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर कही बात

पाकिस्तान से शर्मनाक हार पर पैट कमिंस का सामने आया बयान, भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर कही बात

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एकतरफा 9 विकेट से मात देने में कामयाबी हासिल की। वहीं इस मुकाबले के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने बयान में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर भी बयान दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 08, 2024 19:33 IST, Updated : Nov 08, 2024 19:33 IST
Pat Cummins
Image Source : GETTY पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जहां मेजबान कंगारू टीम ने 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था, वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच जो एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया उसमें पाकिस्तानी टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें हारिस रऊफ ने 5 विकेट हासिल किए। वहीं इस मैच में निराशाजनक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हार पर बात करने के साथ भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भी बात की।

अब हम रेड बॉल की तैयारी पर ध्यान देंगे

पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड वनडे मैच में हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि ये हमारे लिए उन दिनों में एक दिन था जब हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। अब सीरीज के आखिरी मैच को जिताने की जिम्मेदारी जोश इंग्लिश पर रहेगी उसे थोड़ा अनुभव भी हो चुका है। हमारे पास अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते परिवार के साथ बिताएंगे और उसके बाद हम अपना ध्यान वाइट बॉल क्रिकेट से रेड बॉल क्रिकेट की तरफ लगाना है। बता दें कि अभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।

WTC फाइनल में पहुंचने पर होंगी दोनों टीमों की नजरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय रेस में सबसे आगे है और ऐसे में यदि वह भारतीय टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होती है तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया को किसी और टीम के परिणाम पर निर्भर ना रहते हुए यदि फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के कम से कम चार मुकाबलों को अपने नाम करना होगा।

ये भी पढ़ें

ODI के बाद टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुआ अनुभवी खिलाड़ी, नहीं थम रही इस टीम की मुश्किलें

सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से नहीं मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement