Pat Cummins IND vs AUS Test Series: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है। मैच के तीसरे दिन यानी 24 नवंबर को आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी होगा। हालांकि जब तीसरे दिन का खेल खत्म हो जाएगा, उसके बाद ही नीलामी शुरू होगी, लेकिन पूरी दुनिया के खिलाड़ियों और फैंस की नजर इस पर रहने वाली है। अब जबकि सीरीज केवल एक ही दिन की दूरी पर है। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस टकराव को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही पैट कमिंस ने ये भी बताया है कि इस सीरीज के दौरान ज्यादा दबाव किस टीम पर रहने वाला है।
डेनियल विटोरी जाएंगे आईपीएल नीलामी में, कमिंस बोले कोई टेंशन नहीं
आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस भी आईपीएल में खेलते हैं। वे इस वक्त एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े हुए हैं। उन्हें उनकी टीम ने रिटेन किया हुआ है। वे वहां भी कप्तानी करते हैं। लेकिन इसी भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खेलने वाले कई खिलाड़ियों की बोली आईपीएल नीलामी में लगती हुई दिखाई देगी। जो काफी ज्यादा दिलचस्प होगी। पैट कमिंस ने कहा है कि भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान जेद्दा में होने वाली आईपीएल की नीलामी पर नहीं होगा। आस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत ये भी है कि उसके असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। वे आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने के लिए जेद्दा में दिखाई देंगे। हालांकि पैट कमिंस को इस बात से कोई भी दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि विटोरी ऑक्शन के लिए जा रहे हैं, लेकिन वह पूरी तैयारी के दौरान टीम के साथ थे। पैट कमिंस ने जब प्रेस कॉफ्रेंस में आईपीएल को लेकर बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अधिकांश खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें पता है कि बस चुपचाप बैठकर यह देखना है कि वह चुने जाते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि इससे उनका ध्यान बंटने वाला है।
अपने घर पर दबाव में होगी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जब भी सीरीज होती है तो पूरी दुनिया की नजरें इसी पर होती हैं। पैट कमिंस भी ये बात अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज के दौरान आस्ट्रेलिया पर दबाव होगा। पैट ने कहा कि अपने घर पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है। भारत की टीम काफी अच्छी है और यह अच्छी चुनौती होगी। साथ ही पैट ने ये भी जोड़ा कि वे बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। हमारी तैयारी भी पक्की है। दोनों टीमों की कमान पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज के हाथ में है। भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, वहीं पैट कमिंस के हाथ में आस्ट्रेलियाई टीम की कमान रहेगी।
टीम इंडिया दे चुकी है आस्ट्रेलिया को कई बार मात
इस बीच ये बात भी यहां ध्यान देने वाली है कि आस्ट्रेलियाई टीम पिछले कई साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है, जो उसके लिए काफी ज्यादा अहम मानी जाती है। भारत ने आस्ट्रेलिया को अपने घर पर तो हराया ही है, साथ ही उनकी जमीन पर जाकर भी मात दी है। ऐसे में आस्ट्रेलिया पर एक अलग ही तरह का दबाव होना लाजिमी भी है। लेकिन कौन सी टीम किस तरह का खेल दिखा रही है, इसका जवाब तो 22 नवंबर को तभी मिलना शुरू होगा, जब भारत और आस्ट्रेलिया की टीम पर्थ के पहले टेस्ट में आमने सामने होंगी।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का मजबूत किला है ये स्टेडियम, क्या टीम इंडिया भेद पाएगी चक्रव्यूह