Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पैट कमिंस ने रोहित-बुमराह को लेकर दिया बयान, कहा - हमारा 10 साल का सपना पूरा हुआ

IND vs AUS: पैट कमिंस ने रोहित-बुमराह को लेकर दिया बयान, कहा - हमारा 10 साल का सपना पूरा हुआ

IND vs AUS: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल के बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से जीता।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 05, 2025 16:00 IST, Updated : Jan 05, 2025 16:00 IST
Australia Cricket Team
Image Source : GETTY पैट कमिंस: हमारा 10 साल का सपना हुआ पूरा।

IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में भारत के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब हुई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया है, जिसे मेजबान कंगारू टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को वापस अपने कब्जे में करने में कामयाब हुई तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सिडनी टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जहां अपने प्लेयर्स के प्रदर्शन की सराहना की तो वहीं उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का भी शुक्रिया अदा किया।

इस ट्रॉफी में टीम में शामिल कई प्लेयर्स ने नहीं जीता था

पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट मैच में जीत के बाद कहा कि ये सीरीज सच में हमारे लिए काफी शानदार रही जिसमें से हमारी टीम में शामिल कई प्लेयर्स ने इस ट्रॉफी को नहीं जीता था। हमने सही रणनीति बनाने के साथ उसी के अनुसार आगे बढ़े। मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर काफी गर्व है। पर्थ टेस्ट मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे। ऐसी टीम का हिस्सा होना मुझे एक खास एहसास भी कराता है और हमने जो हासिल किया है उस पर गर्व भी है। इस सीरीज के दौरान हमारी टीम से तीन प्लेयर्स ने डेब्यू  किया जिन्होंने अपने खेल से प्रभावित भी किया। ये एक ऐसी बड़ी सीरीज थी जिसकी तैयारी आपको काफी पहले से शुरू करनी होती है। भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको मैदान पर कुछ खास प्रदर्शन करना होता है।

फैंस ने भी इस सीरीज को काफी एन्जॉय किया

अपने बयान में पैट कमिंस ने आगे कहा कि ये मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक है और मैं रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह का शुक्रिया अदा करता हूं। इस पूरी सीरीज के दौरान फैंस भी काफी अच्छी संख्या में स्टेडियम आए और उन्होंने पूरी सीरीज को काफी एन्जॉय भी किया। यहां सिडनी में हुए तीनों दिनों के खेल में सभी टिकट बिके और इससे ये साबित भी होता है कि टेस्ट क्रिकेट को अभी भी लोग काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें

WTC Final में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ा

IND vs AUS: कोहली ने पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे को दिया मुंह तोड़ जवाब, अकेले हजारों लोगों का किया सामना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement