Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए विरोधी कप्तान ने भरी हुंकार, बोले-दबाव में बनाए रखना होगा

भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए विरोधी कप्तान ने भरी हुंकार, बोले-दबाव में बनाए रखना होगा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भी इस सीरीज के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 30, 2024 13:57 IST, Updated : Oct 30, 2024 13:58 IST
Rohit Sharma And Pat Cummins
Image Source : GETTY Rohit Sharma And Pat Cummins

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया था। लेकिन कमिंस अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। अब उन्होंने सीरीज के लिए बड़ा बयान दिया है। 

भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना एकमात्र लक्ष्य: पैट कमिंस

पैट कमिंस ने अपनी किताब के विमोचन के अवसर पर कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत वह महत्वपूर्ण चीज है जिसे मैं अपने नाम पर जोड़ना चाहता हूं। विशेष कर घरेलू धरती पर ऐसा करना महत्वपूर्ण होता है। जब भी हम घरेलू धरती पर खेलते हैं तो मेरी तरह ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर क्रिकेट प्रेमी हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली 16 टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है। उसकी टीम 2014-15 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम घर पर भारत से दो बार हारी टेस्ट सीरीज 

पैट कमिंस ने कहा कि हम उनसे ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो सीरीज में हार गए थे, इसके आगामी सीरीज हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी टीम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि हम जिस टीम के खिलाफ भी खेलें, हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन भारत की बात कुछ और है और इसलिए यह सीजन बेहद महत्वपूर्ण होगा। 

भारत को इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड से पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं उसके स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कमिंस ने कहा कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है तो उसके खिलाफ खेलना कोई बुरी बात नहीं होती है। लेकिन वह पहले भी यहां अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हमारा काम उन्हें दबाव में बनाए रखने की कोशिश करना है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का ये है पूरा शेड्यूल, कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement