Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टूटा जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान, इस फास्ट बॉलर ने किया बड़ा करिश्मा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टूटा जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान, इस फास्ट बॉलर ने किया बड़ा करिश्मा

IND vs AUS 2nd Test: पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट हॉल हासिल किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 08, 2024 16:24 IST, Updated : Dec 08, 2024 16:29 IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : AP Jasprit Bumrah

India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह 19 रनों का टारगेट दिया, जिससे वह पारी की हार से बच पाई। मैच में जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दूसरे भारतीय गेंदबाजों का साथ नहीं मिला है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने फ्रंट से लीड किया और उनका मिचेल स्टार्क ने अच्छा साथ निभाया। 

भारत के खिलाफ मैच में कुल हासिल किए  7 विकेट

पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में उन्होंने 14 ओवर किए और सिर्फ 57 रन दिए और टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने रहे। उनकी वजह से ही दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 175 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। 

जसप्रीत बुमराह हो गए पीछे

दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा है। कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कुल 9 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। वहीं बुमराह ने WTC में अब तक 8 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। अब कमिंस उन्हें पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ओवरऑल देखें, तो रविचंद्रन अश्विन ने 11 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। 

WTC में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज:

  • पैट कमिंस- 9 बार 
  • जसप्रीत बुमराह- 8 बार 
  • कैगिसो रबाडा- 7 बार

ऑस्ट्रेलिया को कप्तानी में जिता चुके दो खिताब

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कुल 64 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 279 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम पर 143 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जीता था। 

यह भी पढ़ें: 

हार के बाद भी रोहित सेना WTC फाइनल में कर सकती है एंट्री, अब बचा है एक आखिरी रास्ता

दूसरा मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में ली अजेय बढ़त, टीम इंडिया का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन जारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement