Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पैट कमिंस का अनोखा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

पैट कमिंस का अनोखा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Pat cummins: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 28, 2025 02:21 pm IST, Updated : Mar 28, 2025 02:24 pm IST
पैट कमिंस- India TV Hindi
Image Source : AP पैट कमिंस

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का टारगेट दिया, जिसे लखनऊ ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी से हासिल कर लिया। मैच हारकर भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने खास रिकॉर्ड बना दिया है। 

कमिंस ने अपनी पारी की शुरुआती 3 गेंदों में लगाया शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। इसके बाद छठी गेंद पर भी उन्होंने सिक्सर लगाया। इसके बाद 18वें ओर की दूसरी गेंद उन्हें खेलने को मिली और इस पर भी कमिंस ने छक्का लगाया। फिर वह 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इस तरह से उन्होंने अपनी पारी में कुल चार गेंदें खेली, जिसमें तीन छक्के लगाए और एक गेंद पर आउट हुए। 

धोनी भी कर चुके हैं ऐसा कमाल

पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास में कुल चौथे ऐसे खिलाड़ी बने हैं और पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। जिन्होंने आईपीएल मैच की अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगाए हैं। उनसे पहले सुनील नरेन, निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल मैच में अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों में छक्के जड़ चुके हैं। लिस्ट में भारत की तरफ से धोनी एकमात्र खिलाड़ी हैं। बाकी सभी विदेशी प्लेयर हैं। नरेन और पूरन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। 

हैदराबाद के गेंदबाज रहे फ्लॉप

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद नीतिश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही हैदराबाद की टीम 190 रनों तक पहुंच पाई। हैदराबाद के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने उनके खिलाफ बहुत ही आसानी से रन बनाए। पैट कमिंस ने जरूर दो विकेट हासिल किए। 

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ये पहली हार है। इससे पहले टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था। IPL 2025 की प्वांट्स टेबल में हैदराबाद की टीम छठे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक हारा है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.128 है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement