ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार अंदाज में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 292 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने दोहरा शतक लगाया और टीम को जीत दिला दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी बैटिंग में उनके साथ बड़ी साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
कमिंस ने बनाया ये रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 128 गेंदों में ही 201 रन बना दिए। उनका कमिंस ने अच्छा साथ निभाया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कमिंस और मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से उबार लिया। कमिंस ने 68 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए और इस दौरान सिर्फ एक छक्का लगाया। इसी वजह से उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कमिंस वर्ल्ड कप में सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ 10+ स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बने हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 17.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिम्बाब्वे के जैक हिरोन का नाम है।
विश्व कप पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले खिलाड़ी (न्यूनतम 10 रन)
16.43 - जैक हेरॉन, 1983
17.64 - पैट कमिंस, 2023
18.18 - महमूद कुरैशी, 1975
20 - क्रिस्टोफर चैपल, 1979
सेमीफाइनल में बनाई जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 6 में जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें:
सेमीफाइनल के लिए बची एक जगह, रेस में 3 टीमें; AUS की जीत के बाद क्वालीफाई करने का बना ये समीकरण
मैक्सवेल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक झटके में ध्वस्त किया क्रिस गेल और कपिल देव का कीर्तिमान