Asia Cup 2023 IND vs PAK : एशिया कप 2023 में भले दस सितंबर को बारिश की आशंका जताई जा रही हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर रोमांच अपने चरम पर है। सुपर 4 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत तय हो गई और कोलंबो में ये महामुकाबला खेला जाना है। इस बीच पाकिस्तान बांग्लादेश को पहला मैच हराकर दो अंक हासिल कर चुका है, यानी अब टीम इंडिया को मैच जीतना जरूरी है। इस बीच ऐसे कुछ समीकरण बन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि भारतीय टीम अगर ये मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि सिनेरिया आखिर बन क्या रहा है।
पाकिस्तान की टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त पाकिस्तान की टीम नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है। अभी की बात करें तो पाकिस्तानी टीम 119 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर है, वहीं आस्ट्रेलिया की 118 की रेटिंग है और वो दूसरे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम 114 की रेटिंग के साथ नंबर तीन है। इस बीच आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जो मैच खेला गया, उसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की और इसी के साथ उसे नंबर एक पर पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन आईसीसी की ओर से अभी तक रैंकिंग अपडेट नहीं की गई है। रैंकिंग आखिरी बार पांच सितंबर को बदली गई थी, यानी उसके बाद जो मैच हुए हैं, उसका असर रैंकिंग पर अभी नहीं दिख रहा है।
टीम इंडिया ने जीता मैच को पाकिस्तान के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें
भारत और पाकिस्तान के बीच जो दस सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा, इसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो भारत की रेटिंग बढ़ेगी और पाकिस्तान की कम होगी, इससे पाकिस्तानी टीम और भी नीचे आ सकती है। ये बात और है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतने के बाद भी नंबर एक पर तो नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन नंबर दो और तीन के बाद जो फासला अभी काफी ज्यादा दिख रहा है, वो कम जरूर हो जाएगा। यानी अगली बार जब रैंकिंग आईसीसी की ओर से अपडेट की जाएगी तो पाकिस्तान की टीम पर नीचे आने का खतरा मंडरा सकता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
US Open के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना, बना दिया ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी, टीम के लिए किया बड़ा कारनामा