पाकिस्तान ने 22 सितंबर शुक्रवार को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। इस स्क्वॉड में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल थे। वहीं चोट के कारण स्टार गेंदबाज नसीम शाह का इसमें नाम नहीं था। अब इस स्क्वॉड को लेकर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर ने अपने देश के खिलाड़ियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने एक खिलाड़ी को प्लेयर ही मानने से इंकार कर दिया। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजी लाइनअप को भी उन्होंने औसत करार दिया।
दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वॉड सामने आने के बाद उनके कुछ बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने इन्हें कोट करके ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया। वो बयान थे पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने गए आघा सलमान को लेकर। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के गेंदबाजी लाइनअप पर भी बयान दिया।
अपने ही देश के खिलाड़ियों के खिलाफ उगला जहर
मोहम्मद आसिफ के वायरल बयानों के मुताबिक उन्होंने कहा कि, मैं आघा सलमान को कोई प्लेयर ही नहीं समझता। वह सिर्फ समय की बर्बादी हैं। मैं खुद उनसे ज्यादा रन बना सकता। वह सिर्फ तभी रन बना पाते हैं जब पहले से ही पाकिस्तान की टीम काफी रन बना चुकी होती है। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजी लाइनअप की जहां कई लोग तारीफ करते हैं तो आसिफ ने इसे लेकर कहा कि, पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने गए गेंदबाज औसत दर्ज के हैं, इनमें से कोई भी स्पेशल नहीं है।
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, आघा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर।
रिजर्व खिलाड़ी : मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें:-
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम में से सिर्फ ये खिलाड़ी पहले आया है भारत, जानिए नाम
वर्ल्ड कप से पहले ही संकट में फंसी पाकिस्तानी टीम, भारत ने नहीं दिया वीजा; लेना पड़ गया ये फैसला