Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम

पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया है और टीम को जीत दिलाई है। टीम के लिए हारिस रऊफ सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 08, 2024 20:07 IST, Updated : Nov 09, 2024 4:56 IST
Indian And Pakistan Cricket Teams
Image Source : GETTY/AP Indian And Pakistan Cricket Teams

Pakistan vs Australia ODI Series: पाकिस्तानी टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ, सैम अयूब और शाहीन अफरीदी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने अब्दुला शफीक और सैम अयूब के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से चेज कर लिया।  

पाकिस्तानी टीम ने किया कमाल

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया धरती पर वनडे मैचों में ये 41वीं जीत है। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में 40 से ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने वाली पहली एशियन टीम बनी है और उसने भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 40 वनडे मुकाबले जीते थे। अब पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम से आगे निकल गई है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। लंका ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 29 ODI मैच जीते हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा ODI मैच जीतने वाली टीमें: 

पाकिस्तान- 41 

भारत- 40 
श्रीलंका-29 
बांग्लादेश- 2 

हारिस रऊफ ने हासिल किए 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। वह अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रनों पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। 

पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को सैम अयूब (82 रन) और अब्दुला शफीक (64 रन) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 15 रन बनाए। पाकिस्तान को टारगेट चेज करने में कोई परेशानी नहीं आई। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान से शर्मनाक हार पर पैट कमिंस का सामने आया बयान, भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर कही बात

टेस्ट सीरीज से पहले लिया गया बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान को अचानक मिल गई कोच की जिम्मेदारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail