Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच तो कौन जीतेगा? हो गया फैसला

बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच तो कौन जीतेगा? हो गया फैसला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश बार-बार खलल डाल रही है। ऐसे में यह मैच पूरी नहीं होता है तो फैसला डक वर्थ ल्यूस (DLS) के नियमों के आधार पर लिया जा सकता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 04, 2023 17:45 IST, Updated : Nov 04, 2023 17:45 IST
Pakistan vs New Zealand
Image Source : PTI पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है। खास करके पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।  इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य दिया गया है।

कौन बनेगा विनर!

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश बार-बार खलल डाल रही है। ऐसे में यह मैच पूरी नहीं होता है तो फैसला डक वर्थ ल्यूस (DLS) के नियमों के आधार पर लिया जा सकता है। पाकिस्तान के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए इसे चेज करना पाना आसान काम नहीं होगा। हालांकि उनके सलामी बल्लेबाजी फखर जमा ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलवाई है। उन्होंने 21.3 ओवर में ही पाकिस्तान का स्कोर 160 रनों तक पहुंचा दिया है। पाकिस्तानी टीम जीत के लिए DLS का स्कोर भी अपने दिमाग में लेकर चल रही होगी। यही कारण है कि वे अपने पार स्कोर से अभी 10 रन आगे हैं। ऐसे में अगर यह मैच अब शुरू नहीं होता है तो पाकिस्तान को इस मैच का विनर बना दिया जाएगा।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के इस मैच में बारिश अगर रुक जाती है और मैच दोबारा से शुरू हो जाए तो पाकिस्तान को DLS स्कोर के आधार पर कब किस ओवर में कितने रन बनाने होंगे इसका डेटा आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं। वहीं अगर इस मुकाबला अब 40 ओवर का खेला जाता है तो पाकिस्तान को बचे हुए 18.3 ओवर में 175 रन बनाने होंगे, वहीं 20 ओवर कम किए जाते है तो उन्होंने बचे हुए 8.3 ओवर में 92 रन बनाने होंगे।

Pakistan vs New Zealand

Image Source : TWITTER
Pakistan vs New Zealand (DLS Score Chart)

इन दो खिलाड़ियों ने किया कमाल

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में किसी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं,न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बनी है। इस दौरान न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ये बड़ा स्कोर खड़ा किया। रविंद्र और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी।

यह भी पढ़ें

 

World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप का ये मैच हो सकता है रद्द! बांटे जाएंगे प्वॉइंट्

 

हार्दिक पांड्या के बाहर होते ही इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, बन गया टीम का उपकप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement