Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NEP: बड़ी जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान ने किया कमाल, एशिया कप में बना दिए ये कीर्तिमान

PAK vs NEP: बड़ी जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान ने किया कमाल, एशिया कप में बना दिए ये कीर्तिमान

पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 31, 2023 7:47 IST, Updated : Aug 31, 2023 7:50 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : PCB TWITTER Pakistan Cricket Team

Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेलने उतरी थी। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

पाकिस्तान ने बनाए ये रिकॉर्ड 

मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों की बदौलत 342 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके बाद नेपाल की टीम 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से पाकिस्तान ने 238 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की वनडे एशिया कप में ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ 233 रनों से जीत हासिल की थी। 

वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीमें: 

1. भारत- 256 रन, साल 2008 

2. पाकिस्तान- 238 रन, साल 2023
3. पाकिस्तान- 233 रन, साल 2000 

पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 

नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के लिए बाबर आजम (151 रन) और इफ्तिखार अहमद (109 रन) ने शतक लगाए। पाकिस्तान ने 342 रनों का स्कोर बनाया। एशिया कप में पाकिस्तान का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पाकिस्तान ने अपना सबसे बड़ा स्कोर एशिया कप 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था, तब टीम ने 385 रन बनाए थे। 

एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें: 

पाकिस्तान- 385 रन
भारत- 374 रन
श्रीलंका- 357 रन
पाकिस्तान- 343 रन
पाकिस्तान- 342 रन

बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। इन खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी की। एशिया कप में पांचवें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है। 

यह भी पढ़ें: 

बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, एशिया कप के पहले मैच में ही किया ये कारनामा

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पांड्या ने कही बड़ी बात, 02 सितंबर को होगा महामुकाबला

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail