Pakistan vs Ireland T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महाकुंभ की शुरुआत अगले महीने से हो रही है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलेगी। आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच भारत में आप लाइव किस तरह से देख सकते हैं।
10 मई को होगा पहला मुकाबला
आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 10 मई से शुरू हो रही है। सीरीज का दूसरा मैच 12 मई और तीसरा मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों टीमों ने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तान के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होगी। पाकिस्तानी टीम में इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी चांस मिला है।
इतने बजे से शुरू होंगे मैच
भारत में पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज के मैच किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किए जाएंगे। लेकिन लाइवस्ट्रीम के माध्यम से फैंस इन मैचों को देख सकते हैं। भारत में फैंस इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार ये सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान और आयरलैंड का स्क्वाड:
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर , बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब , सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच T20 सीरीज का शेड्यूल:
- पहला टी20 मैच: शुक्रवार, 10 मई, क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
- दूसरा टी20 मैच: रविवार, 12 मई, क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
- तीसरा टी20 मैच: मंगलवार, 14 मई, क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
यह भी पढ़ें
Sanju Samson: संजू सैमसन के विवादित OUT पर बोले कोच कुमार संगकारा, कहा-थर्ड अंपायर के लिए...
मैच में हुई गर्मागर्मी के बाद संजू और DC के चेयरमैन के बीच क्या हुआ? सामने आया ये अनदेखा VIDEO