Highlights
- एशिया कप 2022 में शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से
- दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला
- जीतने वाली टीम सुपर 4 में पहुंचेगी, हारने पर जाना होगा बाहर
Asia Cup 2022 PAK vs HKG: एशिया कप 2022 के एक बेहद ही अहम मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा। शारजाह में होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए एलिमिनेटर की तरह है। यानी टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बाबर आजम और निजाकत खान की टीमों को हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक एक दूसरे का सामना नहीं किया है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और तीनों में ही पाकिस्तान को जीत मिली है। जाहिर है सारजाह में होने वाले इस मैच में भी पाकिस्तानी टीम बतौर फेवरेट मैदान में उतरेगी। लेकिन पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग के प्रदर्शन को देखने के बाद बाबर आजम एंड कंपनी उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
हॉन्ग कॉन्ग ने पिछले मुकाबले में भारत के 192 रन के जवाब में 152 रन बना डाले थे। ये स्कोर एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के बनाए 147 से ज्यादा है। हॉन्ग कॉन्ग का ये प्रदर्शन बताता है कि उनके बल्लेबाजों में बहुत जान है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को बाबर हयात, किंचित शाह और जिशान अली जैसे बल्लेबाजों से सावधान रहने की जरूरत होगी।
हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाजों से पाकिस्तान को रहना होगा सावधान
पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। एशिया कप के पहले मैच में आर्च राइवल्स ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। अगर टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी पाक बल्लेबाजों का यही हाल रहा तो हॉन्ग कॉन्ग एक बड़ा उलटफेर कर सकता है।
जीतने वाली टीम भारत के साथ पहुंचेगी सुपर 4 में
अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया था। भारत ग्रुप ए से सुपर फोर में जाने वाली पहली और एकमात्र टीम है। पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को इस ग्रुप से भारत के साथ सुपर फोर में पहुंचने का मौका मिलेगा।