Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा

PAK vs BAN : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा

PAK vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। ये टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तीसरी जीत है। वह अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 31, 2023 12:52 IST, Updated : Oct 31, 2023 20:40 IST
Babar Azam
Image Source : AP Babar Azam

PAK vs BAN Live Score : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बड़ा और अहम मुकाबला खेला गया। ये मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 204 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को 205 रन बनाने थे। पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। फखर जमान ने 81 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 68 रनों की शानदार पारियां खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। 

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement