Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Cricket Score Pakistan U19 vs Australia U19 आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2022 मैच लाइव अपडेट्स

Live Cricket Score Pakistan U19 vs Australia U19 आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2022 मैच लाइव अपडेट्स

Live Cricket Score Pakistan U19 vs Australia U19 ICC U19 World Cup 2022: U19 वर्ल्ड कप 2022 में आज सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 28, 2022 17:53 IST
पाकिस्तान U19 क्रिकेट...
Image Source : ASIAN CRICKET COUNCIL पाकिस्तान U19 क्रिकेट टीम

Pakistan U19 vs Australia U19 live score updates paku19 vs aus19 icc u19 world cup 2022 super league quarterfinal 3

नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 28 जनवरी, शुक्रवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-3 मुकाबला खेला जाना है। लीग राउंड में पाकिस्तान जहां तीनों मैच जीतकर अपने ग्रुप-सी में टॉप पर रहा था। वहीं, ऑस्ट्रे्लियाई टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अपने ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकिरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, इसाक हिगिंस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, लचलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, टॉम व्हिटनी, टीग वायली।

पाकिस्तान: कासिम अकरम (कप्तान), अब्दुल फसीह, अब्दुल वाहिद बंगालजई, अहमद खान, अली असफंद, अरहम नवाब, अवैस अली, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, इरफान खान नियाजी, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद शहजाद, रिजवान महमूद, जीशान जमीर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement