मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम की लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में किस्मत कुछ अधिक नहीं बदली है, जिसमें उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हार के साथ हुआ है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से करीबी मात देने के साथ इस सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 203 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी एक समय अपने 8 विकेट 185 के स्कोर तक गंवा दिए थे, जिसके बाद पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी चौंक जरूर गए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भाग्य था इसीलिए वह जीत गए
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद पाक टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में इस मुकाबले को लेकर कहा कि हमने ये तय किया था कि कैसे भी हालात क्यों ना हों हम मैच में लड़ने की पूरी कोशिश करेंगे और हमने ऐसा किया भी। आप इस तरह के मुकाबलों में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। मेरी टीम की तरफ से जिस तरह का खेल मैदान पर दिखाया गया मैं उससे काफी खुश हूं। मैं मैदान पर खुद को व्यस्त रखना चाहता था और इसीलिए लगातार फील्ड चेंज भी कर रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अच्छी थी और इसीलिए वह जीत हासिल करने में कामयाब हुए। हमारे गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया जिसमें हारिस रऊफ काफी बेहतर दिखे।
साल 2017 में पाकिस्तान ने जीता था ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे मैच
पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच को रोमांचक जरूर बना दिया था लेकिन जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। बता दें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी वनडे मुकाबला लगभग 8 साल पहले जनवरी 2017 में जीता था जिसके बाद से अब तक वह यहां पर एक भी वनडे मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
IPL 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला