पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के कारण उनकी टीम सेमीफाइनल में जाने का रेस से लगभग बाहर हो गई है। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। यह इस सीजन उनकी लगातार चौथी हार थी। पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मिली हार ने उनकी दवेदारी को बहुत कमजोर कर दिया था, लेकिन अब उनका सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीसीबी भी बाबर आजम के हाथों से कप्तान भी छीन सकता है। लेकिन अब पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर बाबर आजम के बचाव में आ गए हैं और उन्होंने पीसीबी से खास गुहार लगाई है।
क्या बोले मिकी आर्थर
मिकी आर्थर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में उनकी टीम की के खराब प्रदर्शन के लिए कुछ लोगों को दोष देने के बजाय परफेक्ट मैच को जिम्मेदार ठहराया । शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की 1 विकेट से हार के बाद आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कप्तान बाबर आजम के खिलाफ साजिश रचने से रोकने का भी वादा किया। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद पीसीबी ने एक प्रेस रिलिज में कहा था कि बोर्ड विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट के हित में आगे का फैसला लेगा।
टीम को लेकर कही ये बात
साउथ अफ्रीका से हार के बाद आर्थर ने कहा कि वे हर किसी को दोषी ठहराएंगे, चिंता मत कीजिए। यह तो बस दुनिया का दस्तूर है। निश्चित रूप से बाबर आजम, इंजमाम-उल-हक, हमारे कोच, टीम मैनेजमेंट पर अभी कुछ भी कहना वास्तव में अनुचित है। मुझे पता है कि लड़कों ने कोशिश की है और प्रयास किया है कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों का प्रयास प्रथम श्रेणी का रहा है। अगर वे देखेंगे कि खिलाड़ियों और स्टाफ ने कितना प्रयास किया है, तो वे आश्चर्यचकित हो जाएंगे। उन्हें लगा कि उनकी टीम ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें अभी भी लग रहा है कि वह रन बनाने के मामले में हम कम रह गए। उन्होंने अभी तक एक साथ सही खेल नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें
Travis Head ने मैदान पर उतरने के साथ मचाया तहलका, वर्ल्ड कप में तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
ODI World Cup में जो विराट ने नहीं किया वो वॉर्नर ने कर दिखाया, रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया अपना नाम