Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने तोड़ा टी20 इंटरनेशनल में 18 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

पाकिस्तान ने तोड़ा टी20 इंटरनेशनल में 18 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को जीवित रखा हुआ है। पाकिस्तानी टीम को तीसरे मुकाबले में 205 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 16 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 21, 2025 15:58 IST, Updated : Mar 21, 2025 15:58 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। सलमान अली आगा की कप्तानी में टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तानी टीम की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके दम पर वह सीरीज को जीवित रखने में कामयाब जरूर हुए हैं। वहीं पाकिस्तानी टीम को इस मुकाबले में 205 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 16 ओवर्स में ही हासिल करने के साथ 18 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

पाकिस्तान ने 200 प्लस रन चेज में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर्स में 204 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को मोहम्मद हारिस और हसन नवाज की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद हारिस 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं यहां से हसन नवाज को कप्तान सलमान अली आगा का साथ मिला जिसमें दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा, जिसमें नवाज अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। नवाज के बल्ले से 45 गेंदों में 105 रनों की पारी देखने को मिली।

पाकिस्तानी टीम ने टारगेट सिर्फ 16 ओवर्स में चेज करने के साथ 18 साल पुराने साउथ अफ्रीकी टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल में इससे पहले 200 या उससे अधिक रनों के टारगेट को सबसे तेजी के साथ चेज करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर था, जब उन्होंने साल 2007 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रनों के टारगेट को 17.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच किसी एक टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस तीसरे टी20 मुकाबले में कुल 411 रन बने, जिसमें ये अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी है। इससे पहले साल 2024 में ऑकलैंड के मैदान पर ही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैच में कुल 406 रन बने थे, जिसमें कुल 18 विकेट भी गिरे थे। इस मुकाबले में कीवी टीम ने जहां 226 रन बनाए थे तो वहीं पाकिस्तानी टीम ने 180 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में पिछले सीजन से बदल गए ये नियम, फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट!

IPL 2025: विराट कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement