
पाकिस्तानी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने से पहले खिताब जीतने के दावेदारों की लिस्ट में शुमार किया जा रहा था और इसकी सबसे बड़ी वजह उनका अपने ही घर पर खेलना था। हालांकि पहले ही मैच में मिली उन्हें 60 रनों से हार के बाद से उनके खिताब जीतने के सपने को जरूर एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेला और इसमें उनके पहले गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजों ने तो टीम की लुटिया ही डुबो दी। इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम एक ऐसी शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गई है, जिसमें पहले सिर्फ केन्या और साउथ अफ्रीका की ही टीम शामिल थी।
पाकिस्तान इस मामले में बनी चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने से पहले पाकिस्तान की टीम ने पहले ऐसा नहीं सोचा होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद ऐसी खराब लिस्ट का हिस्सा बन जाएगी जिसमें केन्या और साउथ अफ्रीका शामिल है। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने मेजबान देश के तौर पर घर पर अपना पहला मुकाबला खेलते हुए हार का सामना किया है। इससे पहले साल 2000 में केन्या की टीम ने नेरोबी के मैदान पर भारत के खिलाफ हार का सामना किया था तो वहीं साल 2009 में साउथ अफ्रीका की टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में सेंचुरियन के मैदान पर डकवर्थ लुईस नियमानुसार 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम का भी नाम शामिल हो गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में घर पर पहला मुकाबला मेजबान देश के तौर पर हारने वाली टीमें
केन्या - बनाम भारत (8 विकेट से हार, नेरोबी)
साउथ अफ्रीका - बनाम श्रीलंका (55 रनों से हार डीएलएस नियम, सेंचुरियन, साल 200)
पाकिस्तान - बनाम न्यूजीलैंड (60 रनों से हार, कराची, साल 2025)
पाकिस्तान के अब करो या मरो की स्थिति
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच गंवाने के साथ ही पाकिस्तानी टीम के नेट रनरेट पर भी इसका असर देखने को मिला है, जिसमें वह -1.2000 का है, ऐसे में उसके लिए बाकी बचे दोनों ही मुकाबले करो या मरो की स्थिति से कम नहीं हैं। पाकिस्तान को अपना अगला मैच भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेलना है जिसमें उनके लिए इस हार के बाद वापसी करना आसान काम नहीं रहने वाला है। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम को अपने ग्रुप-ए के बाकी बचे मुकाबलों के परिणाम पर भी काफी निर्भर रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम को इसलिए हुआ भयंकर नुकसान, ICC का ये नियम पड़ गया भारी
बाबर आजम ने डुबोई पाकिस्तानी टीम की लुटिया, 16 साल पुराने इस रिकॉर्ड को भी छोड़ दिया पीछे